Delhi Jaipur E Highway News: देश की राजधानी दिल्ली से कई राज्यों को जोड़ने के लिए एक्सप्रेस-वे बनाने का काम तीव्र गति से जारी है. इससे पहले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के एक खंड का खुद प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन कर चुके हैं. अब दिल्ली से राजस्थान को जोड़ने के लिए दिल्ली जयपुर हाईवे को बिल्कुल अलग इलेक्ट्रिक हाईवे (Delhi Jaipur E Highway) के तौर पर विकसित करने की योजना पर काम जारी है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) खुद इस योजना पर अमल का एलान कर चुके हैं. यानी कुछ समय बाद दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे (Delhi Jaipur Expressway) पर पेट्रोल-डीजल से नहीं बल्कि ट्रेन की तरह बिजली से बसें चलेंगी. 


केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि दिल्ली से जयपुर के बीच में ई-हाईवे को बनाने का काम किया जाएगा. इस एक्सप्रेसवे पर पर बसों को इलेक्ट्रिक केबल के जरिए चलाया जाएगा. ट्रकों बसों की रफ्तार बिजली के केबल पर निर्भर होंगी. यानी पेट्रोल डीजल का इस्तेमाल ना होकर इसे पूरी तरह विद्युत व्यवस्था के आधार पर विकसित किया जाएगा. यह ई-हाईवे सभी प्रकार की आधुनिक व्यवस्थाओं से संपन्न होगा, जो लोगों के सफर को बेहद आसान और सुविधाजनक बनाएगा.


महंगे पेट्रोल डीजल से मिलेगी राहत 


जयपुर-दिल्ली ई-हाईवे विकसित करने से लोगों को पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से भी राहत मिलेगी और पर्यावरण संरक्षण में भी इसका महत्वपूर्ण योगदान होगा . इलेक्ट्रिक केबल के जरिए चलने वाले बसों और ट्रकों का किराया काफी कम होगा और लोग अपने गंतव्य तक कम धनराशि में भी पहुंच सकेंगे . इसके साथ ही जयपुर के अलावा अन्य राज्यों के लिए भी ई - हाईवे को विकसित करने के तरफ सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है . अब इस ई - हाईवे के विकसित होने से व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ने के साथ-साथ आम लोगों का सफर भी दिल्ली से जयपुर के लिए काफी आसान हो सकेगा. 


यह भी पढ़ें: Manish Sisodia: 'सीएम केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस के नेता करेंगे ये काम', अनिल चौधरी बोले- जनलोकपाल होने पर पूरी कैबिनेट होती जेल में