Delhi Political News: पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी और इसके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. वो कुछ भी बोलते या करते हैं, तो विपक्षी पार्टियां उसे ही हथियार बना कर उन पर हमलावर हो जाती हैं. पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया की गिरफ्तारी और उसके बाद सत्येंद्र जैन और सिसोदिया के इस्तीफे से पहली बार केजरीवाल बैकफुट पर आ गए हैं. यही वजह है कि बुधवार को उन्होंने जब घोषणा किया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में लोगों के घर-घर जाकर उनके मंत्रियों की ईमानदारी का सर्टिफिकेट बाटेंगे.' इससे साफ है कि केजरीवाल अभी भी भ्रष्टाचार के आरोपी उनके मंत्रियों के साथ हैं और वो अभी भी उन्हें पाक-साफ बताने की कोशिश में लगे हुए हैं.


कांग्रेस पार्टी जो मनीष सिसोदिया के जेल जाने के तत्काल बाद से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रही है, वो केजरीवाल के इस घोषणा की बाद से उन पर और हमलावर हो गई है. इसे लेकर चौधरी अनिल कुमार ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों के घर-घर जाकर उनके भ्रष्ट मंत्रियों के ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटने के खिलाफ कांग्रेस भी एक अभियान चलाएगी. कांग्रेस के नेता हर गली, नुक्कड़ और चौराहे पर आप के जेल में बंद भ्रष्ट मंत्रियों के पोस्टर लगाएंगे. इतना ही नहीं, कांग्रेस के कार्यकर्ता भी लोगों के घर-घर जाकर उनके भ्रष्ट मंत्रियों के कारनामों से जनता को अवगत कराने का काम करेगी. 


सीएम लोगों से मांगें माफी 


फिलहाल, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अपने इस अभियान को लेकर सभी नेताओं से विचार विमर्श कर इसकी रूप-रेखा को अंतिम रूप देने में जुटी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आप के मंत्रियों पर जो भी आरोप लगाए, वो सभी सही साबित हो रहे हैं. सीएम अरंविंद केजरीवाल को घर-घर लोगों के घर जाकर अपने भ्रष्ट मंत्रियों की ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटने के बजाय उन्हें लोगों से माफी मांगनी चाहिए. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि अगर आज दिल्ली में केजरीवाल का जनलोकपाल होता तो केजरीवाल की पूरी कैबिनेट ही जेल में होती. उन्होंने कहा कि चर्चा है कि केजरीवाल दो शराब घोटाले साहयत तमाम घोटाले में शामिल मंत्रियों से इस्तीफा लेने के बाद शराब घोटाले में शामिल दो ऐसे विधायकों को मंत्री पद सुशोभित कर रहे हैं, जिनके उपर शराब घोटाले में ही गंभीर आरोप हैं.


केजरीवाल से इस्तीफे की मांग


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने भ्रष्ट मंत्रियों की जिम्मेदारी लेते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें. वो अगर ऐसा नहीं करते हैं तो कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाकर उनके शराब घोटाले सहित तमाम घोटालेबाजों को मंत्री पद पर बनाए रखने तथा खुद बिना किसी पद के गद्दी पर बैठ ईमानदारी का चोला ओढ़ने की सच जनता को बताएगी.


यह भी पढ़ें: Delhi: बंद हो सकती है बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी! बड़ा झटका देने की तैयारी कर रही सरकार