Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला पहले की तरह जारी है. पिछले कुछ दिनों से लगातार दैनिक तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री ऊपर बना हुआ है. शुक्रवार को सुबह का तापमान  17 डिग्री दर्ज किया गया. भारत मौसम विभाग के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक रहने की संभावना है. अगामी 4 से 5 दिनों के बीच मौसम का रुख ऐसा ही बने रहने की उम्मीद है. 


दिल्ली एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार की सुबह मौसम पूरी तरह से साफ रहा. दिन चढ़ने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी की आशंका है. सुबह में तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कल की तुलना में लगभग 3 डिग्री ज्यादा है. दिन में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. लोगों को मौसम में आए बदलाव को देखते हुए सतर्क रहने को कहा गया है. एक दिन पहले यानि गुरुवार को दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से छह डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस रहा. 


अगामी 2 दिनों तक हवा तेज रहने की उम्मीद 


देश की राजधानी में अगले तीन दिनों के दौरान हवाओं की रफ्तार भी तेज रहने की उम्मीद है. आईएमडी का पूर्वानुमान है कि इस दौरान हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है. इसके अलावा, दिल्ली के लोगों को खराब हवा से राहत नहीं मिल रही है. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 226 के अंक पर रहा, जिसे खराब माना जाता है. इस शादीपुर में एक्यूआई 353 यानी बहुत खराब खराब श्रेणी में रहा. मौसम विभाग का कहना है कि तेज हवा जारी रहने की स्थिति में प्रदूषण के स्तर में ​गिरावट आने की उम्मीद है. बता दें कि दिल्ली में इस बार फरवरी का महीना बीते 73 सालों में तीसरा सबसे गर्म रहा था. इस महीने का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से साढ़े तीन डिग्री ज्यादा रहा. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मार्च के पहले दिन दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन तापमान पर कोई असर नहीं पड़ा. 


यह भी पढ़ें: