Saurabh Bharadwaj Reaction On Kuwait Fire Accident: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कुवैत सिटी में लगी भीषण आग की घटना में 45 भारतीयों की मौत पर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, "अगर भारत में युवाओं को नौकरी मिलेगी तो कोई छोटी-मोटी नौकरी के लिए मध्य पूर्व (मिडिल ईस्ट) क्यों जाएगा? सरकार की प्राथमिकता भारत में लोगों को नौकरी देने की होनी चाहिए"

Continues below advertisement


उन्होंने कश्मीर में आतंकी घटनाओं को लेकर कहा, "बीते 10 सालों से भारतीय जनता पार्टी झूठे दावे कर रही थी कि हमने कश्मीर में शांति स्थापित कर दी है. ऐसा नहीं हुआ. बीजेपी अभी तक देश को गुमराह कर रही थी. अभी तक कहती रही कि कश्मीर शांति स्थापित कर दिया. जम्मू-कश्मीर को केंद्रशासित प्रदेश बना दिया. वहां की विधानसभा भंग कर दी. नोटबंदी लाकर आतंकवाद खत्म कर दिया. जिस तरह से केंद्र सरकार ने ये काम किया, उसमें कश्मीरों पं​डितों को चुन चुनकर मारा गया. इन मसलों पर ​गंभीरता से विचार करने की जरूरत है." 






देश की सरकार के जरूरत है कि वो रोजगार के अवसर पैदा करने पर जोर दे. प्राथमिकता देश में रोजगार देने की होनी चाहिए. इजरायल के अंदर युद्ध चल रहा है. वहां पर युवाओं की कमियों को दूर करने के लिए हरियाणा में भर्ती हो रही है.
 
'दक्षिण पूर्व एशिया में साख पर लगा बट्टा'


सौरभ भारद्वाज ने ये भी कहा कि चाहे वह श्रीलंका हो, नेपाल हो, भूटान हो या कोई भी पड़ोसी देश हो, हमारे रिश्ते लगातार इन सबसे खराब हो रहे हैं. चीन के उनके साथ रिश्ते बेहतर हो रहे हैं. बीजेपी के सत्ता में आने के बाद दक्षिण पूर्व एशिया में भारत की साख पर बट्टा लगा है."


26 लाख बच्चों से धोखा हुआ - भारद्वाज 


नीट एग्जाम पेपर लीक मामले को लेकर उन्होंने कहा कि 26 लाख बच्चों के साथ धोखा हुआ. काउंसलिंग न रोकर जो गड़बड़ी उसकी जांच कराना से सरकार बच रही है.जिस तरह से केंद्र सरकार इस मामले को ले रही है ,उससे साफ है कि बड़े पैमाने पर नीट एग्जाम में गड़बड़ी हुई है.


'कुवैत में 45 भारतीयों की मौत'


सौरभ भारद्वाज का ये बयान कुवैत अग्निकांड में 45 भारतीय कामगारों की मौत के बाद आया हे. 30 भारतीय इस हादसे में घायल भी हुए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद की बात कही है. प्रधानमंत्री ने इस हादसे को लेकर बैठक भी बुलाई है. 


लोकसभा स्पीकर चुनाव में किसे समर्थन? संजय सिंह की इंडिया गठबंधन से अपील, 'BJP का...'