Satish kaushik Death: बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर सतीश कौशिक की कुछ दिनों पहले मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया. उनके परिवार से लेकर दोस्तों और फैंस तक सभी के लिए इस बात पर यकीन करना आज भी मुश्किल हो रहा है कि बहुमुखी प्रतिभा वाला एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहा. सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च को राजधानी दिल्ली के कापसहेड़ा थाने इलाके के ब्रिजवासन स्थित एक फार्म हाऊस में पार्टी के दौरान उनकी तबीयत खराब होने के बाद हुई थी. 


सतीश कौशिक के निधन की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट में कौशिक की कार्डियक अरेस्ट होने के चलते उनकी मौत होने की बात कही गई है, लेकिन दिल्ली के एक बिजिनेश मैन की पत्नी द्वारा मीडिया के सामने आकर मृत अभिनेता की किसी बीमारी से मौत नहीं, बल्कि हत्या हुई है. ये बात आग की तरह फैल गई और उठ गया दिल्ली पुलिस के जांच पर सवाल....


दिल्ली पुलिस की जांच पर उठे सवाल


साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक के DCP ने ACP को इस मामलें की विशेष जांच करने का निर्देश दिया. कापसहेड़ा ACP की निगरानी में कई टीम बनाई गई है जो मामले की जांच में जुट गई है. टीम सतीश कौशिक के पार्टी में आने से लेकर अस्पताल जाने तक के हर पहलुओं पर बड़ी ही बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस अभी तक 20 से ज्यादा कर्मचारियों के बयान दर्ज कर चुकी है. पुलिस ने आगे की पूछताछ के लिए पार्टी में आये गेस्ट लोगों में से 25 लोगों की लिस्ट तैयार की, जिसमें बिल्डर और ज्वेलर भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार इसमें उत्तर प्रदेश के एक नेता का नाम आ रहा है. पुलिस जल्द ही बिजिनेश मैन की पत्नी जिन्होंने सतीश कौशिक की मौत पर सवाल उठाते हुए हत्या करने का दाबा की है उनसे पूछताछ करेगी. 


बता दें कि 2 दिन पहले फार्म हाउस के पहली मंजिल का वो कमरा जहां सतीश कौशिक की मौत हुई थी, की क्राइम टीम ने जांच के दौरान कई नमूनें उठाए थे. वहां से लिए गए नमूने को जांच के लिए भेज दिया गया है. पुलिस को रिपोर्ट की बेसब्री से इंतजार है. ताकि उससे कुछ फैक्ट सामने आ सके. ये फार्म हाउस कुबेर गुटका कंपनी के मालिक विकास मालू का है, जिसपर उसकी पत्नी ने रेप करने का मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद से वो छुपा हुआ है. 


यह भी पढ़ें:   ​AIIMS INI SS July 2023: एम्स के इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, यहां से करें आवेदन, जानें डिटेल