AIIMS INI SS 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में आईएनआई सुपर-स्पेशियलिटी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है. एम्स के घोषित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवार (aiimsexams.ac.in) पर जाकर प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. योग्य उम्मीदवार आईएनआई एसएस जुलाई 2023 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन संस्थान के आधिकारिक विंडो पर जाकर 14 मार्च से 28 मार्च 2023 शाम 5 बजे तक करा सकते हैं. 


आईएनआई सुपर-स्पेशियलिटी पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा को लेकर एम्स द्वारा तैयार कैलेंडर 2023 के मुता​बिक एम्स आईएनआई एसएस 2023 परीक्षा 29 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी. परिणाम पांच मई 2023 को जारी किया जाएगा. परीक्षा दो चरणों में आयोजित की होगी. एम्स ने स्टेज-1 की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. एम्स नई दिल्ली पोस्ट-डॉक्टोरल डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), मास्टर्स ऑफ चिरुर्गी (एमसीएच) (तीन वर्ष), एम्स नई दिल्ली के एमडी (अस्पताल प्रशासन) और छह अन्य एम्स, निमहंस, जिपमर और एससीटीआईएमएसटी के पीजीआईएमईआर में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. 


रजिस्ट्रेशन कराने से पहले कर लें ये काम


दिल्ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान प्रशासन ने योग्य आवेदकों को सलाह दी है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले सूचना विवरणिका, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा तिथि, आवेदन शुल्क और अन्य महत्वपूर्ण जारी जानकारी रजिस्ट्रेशन कराने से पहले गंभीरता से पढ़ लें. ऐसा इसलिए कि नियमों के मुताबिक ही एम्स आईएनआई एसएस 2023 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित पाठ्यक्रम में एम्स-नई दिल्ली और अन्य छह एम्स, पीजीआईएमईआर, निमहंस, जिपमेर और एससीटीआईएमएसटी में डीएम/एमसीएच (3 साल)/ और एमडी (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) कोर्स में प्रवेश मिलेगा.


AIIMS INI SS 2023 एग्जाम डेट्स


एम्स द्वारा तैयार परीक्षा कैलेंडर 2023 के मुताबिक एम्स आईएनआई एसएस 2023 परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी और परिणाम 5 मई, 2023 को जारी किया जाएगा. परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. एम्स ने स्टेज-1 की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. 


ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 



  • सबसे पहले एम्स की आधिकारिक वेबसाइट - aiimsexams.ac.in पर लॉग ऑन करें.

  • एमस होमपेज पर उपलब्ध 'एम्स आईएनआई एसएस 2023 पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आप मूल विवरण दर्ज करें और लॉगिन क्रेडेंशियल क्रिएट करें.

  • जनरेट की गई क्रेडिट के आधार पर फिर से लॉगिन करें और पूरा आवेदन फॉर्म भरें.

  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • आवेदन पत्र जमा करें और इसकी एक कॉपी अपने पास डाउनलोड कर रख लें. 


 यह भी पढ़ें: Delhi Nizamuddin Railway Station: बहुत जल्द बदलने वाली है निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन परिसर की व्यवस्था, यात्रियों को मिलेगा इस संकट से निजात