Sanjay Singh Nomination: राज्यसभा की सदस्यता के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से सोमवार 8 जनवरी को संजय सिंह नामांकन भरने वाले हैं. इससे पहले आप नेता संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह का भावुक करने वाला बयान आया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी का आभार जताते हुए कहा कि संजय सिंह के परिवार से ज्यादा आप के कार्यकर्ताओं को उनके गिरफ्तार होने का दुख है. पार्टी उन पर विश्वास करती है.


'बेटे को मिली सच बोलने की सजा'
संजय सिंह की गिरफ्तारी पर उनके पिता दिनेश सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनके अरेस्ट का हमसे भी ज्यादा दुख है. दिनेश सिंह ने कहा कि संजय सिंह की पार्टी को उन पर ज्यादा विश्वास है. पार्टी के कार्यकर्ता भी परिवार की ही तरह इस बात से दुखी हैं कि संजय सिंह को सच बोलने की सजा मिल रही है. दिनेश सिंह का कहना है कि उनके बेटे संजय सिंह सच को कड़े तरीके से बोलते थे, इसी की सजा उन्हें मिली है. 






संजय सिंह के पिता ने जताया AAP का आभार
जेल में होने के बावजूद संजय सिंह को आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सदस्य का नामांकन दाखिल करने के लिए चुना, इस पर सिंह परिवार की तरफ से आम आदमी पार्टी का और आप के कार्यकर्ताओं का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है. दिनेश सिंह ने कहा कि पार्टी ने सही निर्णय लिया है. इसका अर्थ है कि आरोप-प्रत्यारोप में पार्टी फंसी नहीं है.


जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में अरेस्ट हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली है. आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए दिल्ली की कोर्ट ने संजय सिंह को नामांकन भरने की परमिशन दे दी है. अब सोमवार को संजय सिंह खुद जेल से बाहर निकल कर नामांकन दाखिल कर सकते हैं.


यह भी पढे़ें: Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में आज कांग्रेस और AAP की अहम बैठक, क्या सीट शेयरिंग पर बनेगी बात?