Delhi News: करीब तीन माह बाद दिल्ली सहित देश की 543 लोकसभा सीटों पर नये जनप्रतिनिधि चुनने के लिए चुनाव कराए जाएंगे. इनमें दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को कांग्रेस पार्टी अहम मानकर चल रही है. इस बात को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने दिल्ली की सात सीटों सहित सभी संसदीय क्षेत्रों के समन्वयकों की नियुक्ति की घोषणा की है. इस बाबत कांग्रेस हेडक्वार्टर से सूची भी जारी कर दिए गए हैं. लोकसभा सीटों के लिए कोआर्डिनेटरों की नियुक्ति के पीछे कांग्रेस का मकसद लोकसभा चुनावों की तैयारियों को धार देना है. 

अखिल भारतीय कांग्रेस ने रविवार को 539 लोकसभा क्षेत्रों के लिए समन्वयकों की नियुक्ति की है। दिल्ली के सभी सातों समन्वयकों को अपने-अपने क्षेत्रों में राजनीतिक स्थिति का आकलन कर शीर्ष नेतृत्व को फीडबैक देने को कहा है। साथ ही यह बताने को कहा गया है कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता के बीच बेहतर तालमेल और एका को लेकर क्या-क्या कदम उठाने की जरूरत है.

दिल्ली में इन्हें बनाया गया कोआर्डिनेटर

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों के लिए कोआर्डिनटर नियुक्ति करने की घोषणा की है. जिन लोगों को कोआर्डिनेटर बनाया गया है उनमें चांदनी चौक की जिम्मेदारी डॉ. परवेज मियां, उत्तर पूर्वी दिल्ली की जिम्मेदारी अमित मलिक, पूर्वी दिल्ली की जिम्मेदारी चत्तर सिंह, नई दिल्ली की जिम्मेदारी प्रेरणा सिंह, उत्तर पश्चिम दिल्ली की जिम्मेदारी जीतेंद्र बघेल, पश्चिमी दिल्ली की जिम्मेदारी नीरज बसोया और दक्षिणी दिल्ली की जिम्मेदारी कमल कांत शर्मा को सौंपी है. बता दें कि अप्रैल-मई 2024 में लोकसभा चुनाव 2024 प्रस्तावित है. कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली की सभी सातों सीटों पर चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि पार्टी किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सीटों के आवंटन को लेकर आज आप और कांग्रेस नेताओं की बैठक प्रस्तावित है. 

Weather Update: शीतलहर का सितम जारी, अगले 5 दिनों तक राहत की उम्मीद कम, गलन वाली ठंड से लोग परेशान