टीवी डिबेट में आम आदमी के प्रवक्ता राघव चड्ढा को आपने देखा ही होगा. राघव चढ्ढा को बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाना है इसके अलावा वे न्यूज चैनलों में होने वाली डिबेट में वे तथ्यों पर बात करत हुए नजर आते हैं. वर्तमान में राघव चड्ढा दिल्ली विधानसभा के राजेंद्र नगर सीट से विधायक हैं. साल 2020 में हुए चुनाव में उन्होंने बीजेपी नेता सरदार आरपी सिंह को 20 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. आज की स्टोरी में राघव चड्ढा की पढ़ाई, परिवार और राजनीतिक करियर के बारे में बताने जा रहे हैं.


राघव चड्ढा का जन्म 11 नवंबर साल 1988 को नई दिल्ली में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली के मॉर्डन स्कूल से की इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस के वेंकटेश्वर कॉलेज से स्नातक किया. राघव चड्ढा ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से EMBA की डिग्री हासिल की. अपनी शुरूआती करियर के दौरान वे डेलॉइट और ग्रेड थॉर्नटन सहित कई अन्य कंपनियों में चार्टर्ड एकाउंट की नौकरी की.


आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा को बैडमिंटन खेलना पसंद है वे स्टेट लेवल तक बैडमिंटन खेल चुके हैं. उनके पसंदीदा खिलाड़ियों में सचिन तेदुलकर और ब्रायन लारा शामिल हैं. 


नौकरी छोड़कर राजनीति में आए


साल 2011 में राघव चड्ढा इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन से जुड़ गए. इस दौरान उनकी मुलाकात अरविंद केजरीवाल से हुई. राजनीतिक करियर के शुरूआती दिनों में रावघ चड्ढा आम आदमी पार्टी के ड्राफ्टिंग कमेटी का हिस्सा थे. साल 2013 में वे आप के घोषणा पत्र तैयार करने वाली टीम के हिस्सा रहे. इसके बाद उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया.


साल 2016 में रावघ चड्ढा दिल्ली के बजट का मसौदा तैयार करने में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सलाहकार बने थे. इस दौरान उन्होंने केवल एक रुपये प्रतिमाह वेतन लिया था. राघव केंद्र सरकार के वित्तीय सलाहकार के रूप में भी काम किया लेकिन अप्रैल साल 2018 में गृह मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति रद्द कर दी थी जिसके बाद राघव चड्ढा ने अपने ढाई महीने की सैलरी 2.5 रुपये केंद्र को वापस कर दिए. इस घटना के बाद राघव चड्ढा सुर्खियों में आए थे.   


लोकसभा का लड़ चुके हैं चुनाव


राघव चड्ढा को साल 2018 में  साउथ दिल्ली का कार्यभार सौंपा गया था. जिसके बाद उन्हें साल 2019 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने साउथ दिल्ली उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया. हालांकि वे बीजेपी नेता रमेश बिधुड़ी से करीब दो लाख वोटों से हार गए. 


साल 2020 में पहली बार विधानसभा पहुंचे रावघ चड्ढा


साल 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र नगर सीट से राघव चड्ढा को मैदान में उतारा. राघव चड्ढा 20 हजार से ज्यादा वोटों से बीजेपी नेता आरपी सिंह को हराकर पहली बार विधानसभा पहुंचे. इसके बाद उन्हें दिल्ली जल बोर्ड का वाईस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया. 


राजनीति में सक्रिय रहने के कारण राघव चड्ढा को शादी के कई प्रपोजल आ रहे हैं दिल्ली विधानसभा चुनाव के वक्त उनके पास शादी के ढेर सारे प्रस्ताव आए थे. एक लड़की ने तो उन्हें ट्विटर पर प्रपोज कर दिया था.


स्टाइलिश पॉलिटिशयन का मिल चुका है अवॉर्ड


33 वर्षीय रावघ चड्ढा को स्टाइलिश पॉलिटिशिन ऑफ द ईयर-2021 का पुरस्कार मिल चुका है. एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेता मेनका गांधी ने उन्हें यह अवॉर्ड दिया था. 


यह भी पढ़ें


Jharkhand में एससी, एसटी और पिछड़ों का आरक्षण 73 प्रतिशत करने का प्रस्ताव, मंत्री ने कही बड़ी बात


UP Election 2022: महिलाओं को लुभाने में जुटे दिग्गज, प्रियंका के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' के जवाब में पीएम मोदी का 'मातृ शक्ति सम्मेलन'