Rain in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में रविवार की रात में हुई बूंदा-बांदी की वजह से आज दिन में मौसम साफ हो गया है और कोहरा का असर नहीं दिखाई दे रहा है. इस बीच हल्की धूप भी निकली हुई है तो वहीं मौसम में ठंड बरकरार है. दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आज और कल यानी मंगलवार को भी बारिश का अनुमान लगाया है. इससे पहले मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना व्यक्त की थी.


मौसम विभाग ने अनुमान लगाया गया था कि दिल्ली में रविवार की रात कई इलाकों में गरज के साथ मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. रविवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार से शुरू हुई बारिश का असर दो से तीन दिन तक देखने को मिलेगा. सोमवार और मंगलवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 29 और 30 दिसंबर को भी आकाश में बादल छाए रहने की संभावना है.



एनसीआर में होगी बारिश


मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 29 दिसंबर से कोहरा बढ़ सकता है. जबकि एनसीआर क्षेत्र में भी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक नोएडा में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. कल बारिश का अनुमान है. 29 दिसंबर को भी बादल छाए रहने का अनुमान है. गुरुग्राम में आज और कल आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है. 29 दिसंबर को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे.


दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस


आपको बता दें कि रविवार को दिल्ली का न्यूनतम पारा 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है और अधिकतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में पिछले कई दिनों से सुबह में कोहरा और दिन में धूप निकलने का सिलसिला जारी चल रहा था.


ये भी पढ़ें-


Omicron in Delhi: ओमिक्रोन के कहर के बीच दिल्ली में आज से लगेगा नाइट कर्फ्यू, इन चीजों पर रहेगी छूट


New Year 2022: एक जनवरी से जीएसटी कानून में होने जा रहे है ये अहम बदलाव, जानिए आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर