Delhi Covid-19 Update: दिल्ली (Delhi) में बृहस्पतिवार को Covid-19 के 212 नये मामले दर्ज किये गये, जबकि किसी कोविड मरीज की मौत नहीं हुई. दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक यह जानकारी दी गई है.


संक्रमण दर में आ रही है कमी
सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में संक्रमण दर अब भी 0.56 प्रतिशत पर बरकरार है. बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में अब तक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 18,62,467 हो गई है, जबकि कोविड के कारण मरने वालों की कुल संख्या 26,140 पर बरकरार है. दिल्ली में बुधवार को कोविड के नये मामलों की संख्या 208 दर्ज की गई, जबकि संक्रमण दर महज 0.46 प्रतिशत थी. राजधानी में एक दिन पहले कुल 37,960 नमूनों की कोविड जांच की गई थी.


Delhi: तीनों निगमों के एकीकरण को लेकर कर्मचारियों में खुशी, क्या 6 महीने तक टल जाएंगे MCD के चुनाव?


दिल्ली में सबसे अधिक मामले मिले थे 13 जनवरी को
इसके पहले पांच मार्च और छह मार्च को भी दिल्ली में किसी कोविड मरीज की मौत नहीं हुई थी. दिल्ली में 13 जनवरी को एक दिन में नये मामलों की रिकॉर्ड संख्या 28,867 दर्ज की गई थी. लेकिन इसके बाद से प्रतिदिन के नये मामले कम होने लगे. दिल्ली में 14 जनवरी को पॉजिटिविटी दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जो महामारी की मौजूदा लहर के दौरान सर्वाधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली में संक्रमितों की दर घटकर 0.1. प्रतिशत हो गई है जबकि देश में कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 98.70 प्रतिशत हो गई है. देश में संक्रमण की दर धीमी होती जा रही है.


यह भी पढ़ें-


Delhi Weather Update: दिल्ली में चढ़ने लगा पारा, होली तक 35 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान, जानें मौसम का हाल