Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब (Punjab) में पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से आसमान में बादल छाए हुए थे और रुक-रुककर बारिश भी हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आज से पंजाब में मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी. हालांकि 12 और 13 मार्च को प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंशिक बादल दिख सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अधिकतम तापमान 30 के पास पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान भी 15 के करीब रिकॉर्ड हो रहा है. इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि आज पंजाब के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है


अमृतसर


अमृतसर में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' स्तर पर 80 दर्ज किया गया है.



जालंधर


जालंधर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 77 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.


लुधियाना


लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 67 है.


पटियाला


पटियाला में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 74 है.


ये भी पढ़ें-


Punjab Election Final Result: पंजाब में आम आदमी पार्टी की रिकॉर्ड जीत, जानिए किस पार्टी को मिली कितनी सीटें


Punjab Election Result 2022 Updates: AAP नेता भगवंत मान का बड़ा एलान- राजभवन में नहीं लूंगा मुख्यमंत्री पद की शपथ