Bhagwant Mann Meets Arvind Kejriwal: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार (15 अप्रैल) को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात की. इसके बाद मान भावुक नजर आए. भगवंत मान ने कहा कि दो मुख्यमंत्री को आतंकवादी की तरह मिलवाया. ये तानाशाही की हद है.


भगवंत मान ने कहा, ''आधे घंटे तक मुलाकात थी, जैसे ही बैठा दिल को काफी दुख हुआ. जो हार्ड कोर अपराधी होते हैं, उन जैसी सुविधा भी केजरीवाल को नहीं मिल रहा है. शीशे के पार फोन पर बात करवाई, शीशा भी गंदा था, शक्ल भी नजर नहीं आ रहा था. केजरीवाल कट्टर ईमानदार हैं और उनसे ऐसा व्यवहार किया जा रहा है.''


सीएम केजरीवाल ने क्या कहा?


भगवंत मान ने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक बनवा दिया इसी वजह से परेशान किया जा रहा है. केजरीवाल को गिरफ्तार कर लोगे लेकिन सोच को गिरफ्तार कैसे करोगे.


पंजाब के सीएम ने कहा, ''उन्होंने (केजरीवाल) कहा कि मेरी चिंता मत करो, बताओ पंजाब की स्थिति कैसी है. वहां सुविधाएं मिल रही है कि नहीं. मैंने उन्हें बताया कि सब ठीक चल रहा है. विधायकों के लिए कहा है कि मेरी चिंता मत करो लोगों की करो.''






वहीं तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि अगले हफ्ते से अरविंद केजरीवाल दो मंत्रियों को बैठक के लिए बुलाएंगे और मुद्दों पर चर्चा करेंगे.


जेल अधिकारी ने क्या कहा?


अधिकारी ने बताया कि जेल नियमों के मुताबिक, पंजाब के मुख्यमंत्री ने केजरीवाल से एक आम मुलाकाती के तौर पर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात ‘मुलाकात जंगले’ में हुई, जो कांच की दीवार से विभाजित एक कमरा है.


शनिवार को आप नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि तिहाड़ प्रशासन केजरीवाल को उनके परिवार और मान से व्यक्तिगत रूप से मिलने की इजाजत नहीं दे रहा है.


बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को उनके आवास से गिरफ्तार किया था. इसके बाद से केजरीवाल न्यायिक हिरासत में हैं.


कांग्रेस नेता कमलनाथ के घर पहुंची पुलिस की टीम, करेगी पूछताछ