Noida Dog News: नोएडा से कुत्ते के काटने की घटना एक बार फिर सामने आई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नोएडा के सेक्टर 107 में स्थित लोटस सोसाइटी का यह वीडियो बताया जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि लड़की एक लिफ्ट में जा रही होती है. इस दौरान एक शख्स कुत्ते को लेकर लिफ्ट में दाखिल होता है कि लिफ्ट के अंदर घुसते ही कुत्ता लड़की पर झपट्टा मारते हुए उसे काट लेता है. 


इस दौरान एक शख्स कुत्ते को भगाते हुए दिखाई दे रहा है. फिर लिफ्ट दोबारा खुलने से पहले बंद होती है तो इस दौरान कुत्ता लिफ्ट में आने की कोशिश करता है. लिफ्ट के गेट बंद हो जाने के चलते कुत्ता भाग जाता है. लिफ्ट में मौजूद लड़की डर से कांपती हुई दिखाई देती है. इस दौरान वो अपने हाथ को देखते हुए दर्द से कराह रही होती है और अपनी टी-शर्ट से आंसू पोंछती नजर आती है. इसके बाद लड़की लिफ्ट से नीचे पहुंचती है और बाहर निकलकर चली जाती है. घटना को लेकर अभी तक पुलिस और सोसाइटी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.



साइकिल चला रही बच्ची पर कुत्ते ने किया था हमला
बता दें कि इससे पहले अप्रैल महीने में भी ऐसा ही कुछ मामला सामने आया था. गाजियाबाद की हाईराइड सोसाइटी में साइकिल चला रही एक छह साल की बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर दिया था. दरअसल, पालूत कुत्ते को पट्टा बांधकर घुमाया जा रहा था. एक महिला कुत्ते को घुमा रही थी, लेकिन उससे कुत्ता संभाला नहीं जा रहा था. कुत्ता अचानक से साइकिल चला रही बच्ची पर हमला कर देता है, तब बच्ची मां और सिक्योरिटी गार्ड आकर बच्ची को बचाते है. ये पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो जाती है. इसके बाद पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया था.


यह भी पढ़ें: 'LG और दिल्ली पुलिस को...', अरुण जेटली स्टेडियम में कार्यकर्ताओं पर एक्शन के बाद भड़की AAP