Delhi News: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर भारतीय जनता पार्टी और उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर हमला बोला है. पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि एलजी और उनकी दिल्ली पुलिस को जनता की रक्षा नहीं सिर्फ विरोधियों पर एक्शन लेना है. मंगलवार (7 मई) को अरुण जेटली मैदान में दिल्ली कैपीटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारे लगा रहे कुछ लोगों को दिल्ली पुलिस ने डिटेन किया, जिसके बाद आप ने एलजी को घेरा है.
आम आदमी पार्टी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर पिछले कुछ दिनों में सामने आई अपराध की कुछ घटनाओं का जिक्र किया. पार्टी ने कहा कि 'जाफराबाद में दिन दहाड़े हत्या, आरके पुरम में एसएसबी जवान की हत्या, तिलक नगर में कई राउंड फायरिंग, रोहिणी में शव को नहर में फेंका गया, लेकिन बीजेपी के एलजी और उनकी दिल्ली पुलिस को जनता की रक्षा नहीं सिर्फ विरोधियों पर एक्शन लेना है.'
स्टेडियम में केजरीवाल का समर्थनबता दें दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में दिल्ली कैपीटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच हो रहे आईपीएल मैच के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर 'जीतेगी दिल्ली जीतेगा केजरीवाल', 'जेल का जवाब, वोट से' के नारे लगाए. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने स्टेडियम से कुछ लोगों को पकड़ा और कहा कि कानूनी पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया जाएगा.
सौरभ भारद्वाज ने गिनाए अपराधवहीं इससे पहले आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पिछले कुछ दिनों में सामने आई अपराध की कुछ घटनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जाफराबाद में अन्य लोगों की मौजूदगी में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. पीड़ित हत्या का गवाह था और उस पर कई बार चाकू से वार किया गया. उन्होंने कहा कि "पिछले कुछ महीनों में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों से पता चलता है कि देश की राजधानी दिल्ली में अपराध दर सबसे अधिक है. एक लाख की आबादी पर 1,832 अपराध दर्ज किए गए, जो राष्ट्रीय औसत से सात गुना अधिक है."