गौतमबुद्धनगर जिला बीते कई दिनों से कोरोना की मार को झेल रहा है, इस बीच अब जब कोरोना के मामले कम हो गए हैं तो जिले में डेंगू का खतरा भी मंडराने लगा है. इस सीजन में अबतक डेंगू के 9 मरीज सामने आ चुके हैं, यह आंकड़े वो है जो सरकारी अस्पतालों में पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना के बाद अब डेंगू के रोगियों की संख्या बढ़ रही है.


मलेरिया विभाग ने 3 सितंबर को सात लोगों में डेंगू की पुष्टि की है, इससे पहले 2 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई थी जिसके बाद अब डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग कि मानें तो इस सीजन में मिले मरीजों में से 7 शहर में रहने वाले है और 2 ग्रामीण क्षेत्र के है जिसके मुताबिक शहरी क्षेत्र में डेंगू ज्यादा कहर बरपा रहा है.


बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड के लिए जागरूकता अभियान चला रही है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है और बताया जा रहा है कि वो अपने आसपास पानी इकट्ठा न करे हालांकि इसके इसके बाद भी नए मामले सामने आ रहे हैं. दरअसल मॉनसून की शुरुआत के साथ ही डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड जैसे संक्रमण का खतरा बढ़ता है. गौतमबुद्धनगर जिले में डेंगू के अबतक 9 मामले सामने आ चुके हैं. इन आंकड़ों कि बात करे तो इनमे से 7 शहरी क्षेत्र से है और 2 ग्रामीण क्षेत्र से है. सरकारी अस्पताल से सामने आए हैं.


इससे पहले 17 अगस्त को जिले में 2 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई थी, इसके साथ ही जिले में डेंगू के नए मामलों कि शुरुआत हो गई थी इन मामलों से एक ग्रेटर नोएडा से सामने आया था वहीं दूसरा दनकौर से सामने आया था. स्वास्थ्य विभाग जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों पर मरीजों के लिए बेड आरक्षित कर रही है. जिले में बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि डेंगू के मामलों को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए जितने भी स्वास्थ्य केंद्र हैं वहां एक हेल्प डेस्क एक्टिव किया जा रहा है. 


इसे भी पढ़ें:


Greater Noida में एक साल में फर्जी डॉक्टर के झांसे में आई 80 से ज्यादा महिलाएं, IVF के नाम पर करता था इलाज


नोएडा के Twin Towers में इस मशहूर एक्टर ने मोटी रकम में खरीदे थे दो फ्लैट, गिराए जाने पर अब तोड़ी चुप्पी