NEET PG Counselling: दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों में बृहस्पतिवार को रोगियों की देखभाल प्रभावित हुई क्योंकि पिछले दो सप्ताह से नीट पीजी काउंसलिंग में देरी का विरोध कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपना प्रदर्शन और तेज कर दिया है. साथ ही रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपने कुछ साथियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग भी की.


मेडिकल कॉलेज में किया नारेबाजी
नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग में देरी का विरोध कर रहे दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टरों का विरोध-प्रदर्शन बृहस्पतिवार को 14वें दिन में प्रवेश कर गया. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) की अगुवाई में जारी प्रदर्शन के तहत कई रेजिडेंट डॉक्टर लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज परिसर में एकत्र हुए और नारेबाजी की.


इस बीच, दिल्ली सरकार के तहत आने वाले मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) के नए पदाधिकारियों ने पदभार संभाल लिया.फोर्डा और एमएएमसी आरडीए ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों और पुलिस के बीच सोमवार को हुई झड़प के बाद उनके कुछ साथियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे लेने की मांग की.


स्वास्थ्य मंत्री ने हड़ताल वापस करने का किया था अनुरोध
फोर्डा की अगुवाई में आंदोलन मंगलवार को 14वें दिन जारी रहा जबकि केंद्र द्वारा संचालित तीन अस्पतालों - सफदरजंग, आरएमएल और लेडी हार्डिंग अस्पतालों और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित कुछ अस्पतालों में मरीजों की देखभाल प्रभावित रही. आपको बता दे कि कुछ दिन पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने जनहित में डॉक्टरों से हड़ताल वापस लेने का अनुरोध किया था.


100 पुलिसकर्मियों को किया गया है तैनात
दरअसल इस आंदोलन के बारे में बीते दिन पुलिस ने बताया था कि 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. यह अस्पताल में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित करने के लिए भी है.  फिलहाल स्थिति सामान्य है और नियंत्रण में है. रेजिडेंट डॉक्टर यहां शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.


यह भी पढे़ं-


New Year Ban: न्यू ईयर ईव पर कनॉट प्लेस में बढ़ी पाबंदी, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन रात नौ के बजे के बाद एग्जिट बंद


Delhi Corona Update: कोरोना के मामलों में उछाल के बाद सख्त हुई दिल्ली पुलिस, नाइट कर्फ्यू को लेकर दिए ये निर्देश