इस साल की एआरआईआईए रैंकिंग, एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा जारी कर दी गई है. अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूट्स ऑफ इनोवेशन एचीवमेंट्स में एक बार फिर से आईआईटी मद्रास ने पहला पायदान पाया है. यही नहीं ऐसा लगातार तीसरी बार हो रहा है जब अटल रैंकिंग में आईआईटी मद्रास ने टॉप किया है. शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी इस रैंकिंग में टॉप स्थानों पर आईआईटीज ही रहे हैं. खास बात ये है कि टॉप टेन टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स में सात पायदानों पर आईआईटीज ही रही.


ये सात आईआईटीज हैं आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी रुड़की, आईआईटी कानपुर, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी खड़गपुर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस. ये सूची स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर डॉ. सुभाष सरकार ने जारी की.


ये रहे दूसरे और तीसरे स्थान पर –


आईआईटी मद्रास ने जहां पहले पायदान पर कब्जा किया वहीं आईआईटी बॉम्बे को दूसरा और आईआईटी दिल्ली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. इसके बाद आईआईटी कानपुर और रुड़की का नंबर आया.


अगर टॉप यूनिवर्सिटी की बात करें तो पंजाब यूनिवर्सिटी ने पहला स्थान पाया और दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी को सूची में दूसरा स्थान मिला.


कॉलेज रैंकिंग में कौन रहा अव्वल –


अगर सरकारी और गैर सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज या संस्थान की बात करें तो  इंजीनियरिंग कॉलेज पुणे टॉप पर रहा. इसके बाद पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी का नंबर आया. बात करें प्राइवेट यूनिवर्सिटी की तो कलिंग औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान खोरधा पहले पायदान पर रहा.


इग्नू ने भी मारी बाजी –


डिस्टेंस लर्निंग और पढ़ाई के अनकंवेन्शल तरीकों को बढ़ावा देती इग्नू यूनिवर्सिटी को भी अटल रैंकिंग में पहला स्थान मिला है. इग्नू ने ये स्थान नॉन टेक्निकल कैटेगरी में पाया है. बाकी कॉलेजेस की रैंकिंग देखने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


DSSSB Exam Calendar 2022: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने जारी किया DSSSB एग्जाम कैलेंडर 2022, जानें कब होंगी महत्वपूर्ण परीक्षाएं 


UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास करें अप्लाई और पाएं महीने के 69,000 रुपए तक कमाने का मौका