Delhi Corona News: राष्ट्रीय राजधानी में हाल के दिनों में कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा नये साल की पूर्व संध्या पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस यह सुनिश्चित करें कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से जारी कोविड-उपयुक्त व्यवहार संबंधी दिशा-निर्देशों का सख्ती से लागू कराया जाए. पुलिस के मुताबिक दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

संवेदनशील माने जाने वाले जगहों पर बढ़ाई गई है पुलिस की गश्तीपुलिस की ओर से रात्रि कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के अलावा नये साल की पूर्व संध्या के मद्देनजर अति संवेदनशील माने जाने वाले कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी, हौज खास और अन्य इलाकों में गश्त बढ़ा दी जाएगी. पुलिस ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के जवान विभिन्न स्थानों पर सादे कपड़ों में भी तैनात रहेंगे और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की विशेष टीमों को भी तैनात किया जाएगा.

पुलिस की है पर्याप्त व्यवस्था दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने कहा, "पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गई है. एसडीएम दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन हो यह सुनिश्चित किया जाएगा और नागरिकों से दिशा-निर्देशों का पालन करने और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का अनुरोध किया जाता है."

दिल्ली में आठ महीने बाद मिले सबसे ज्यादा केसआपको बता दें कि दिल्ली में आठ महीने बाद सबसे ज्यादा यानी 1313 केस दर्ज किए गए. दरअसल कोरोना के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राजधानी दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली में 'येलो अलर्ट' घोषित किया था, जिसके तहत जारी किए गए दिशानिर्देश के अनुसार स्कूल, कॉलेज, सिनेमा और जिम बंद रहेंगे. आदेश में कहा गया है कि दिल्ली मेट्रो अपनी 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ संचालित होगी, जबकि ऑटो रिक्शा और कैब में दो यात्री तक बैठ सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

Circle Rate: दिल्ली सरकार ने सर्कल रेट में 20 प्रतिशत की छूट को अगले साल जून तक बढ़ाया, जान लीजिए काम की बात

DU Re-opening Fake Order: नहीं खुल रहे हैं दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज, फेक नोटिस हो रहा है सर्कुलेट, जानें पूरा मामला