Disabled Child Murder in Delhi: दिल्ली (Delhi) के सफदरजंग इलाके (Safdarjung Area) में एक दिव्यांग बच्चे की हत्या (Disabled Child Murder) का मामला सामने आया है. दक्षिणी जिले की पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 31 अगस्त की शाम करीब 5:05 बजे सफदरजंग एनक्लेव पुलिस स्टेशन (Safdarjung Enclave Police Station) को सूचना मिली कि एक दिव्यांग बच्चे की उसी के नाबालिग नौकर (Minor Servant) ने हत्या कर दी है.


पुलिस पूछताछ में हुआ ये खुलासा
घटना की सूचना मिलते ही सफदरजंग एनक्लेव पुलिस स्टेशन की पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि दिव्यांग बच्चे का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है. इसके बाद पूछताछ पर मृतक की बहन ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे उसके माता-पिता और दादी मंदिर गए हुए थे और वह उसके दिव्यांग भाई को नाबालिग नौकर के साथ छोड़. नौकर को  3 महीने पहले ही उसकी देखभाल के लिए रखा गया था.


घर के गहने, मोबाइल और पैसे भी ले उड़ा आरोपी
 बहन ने बताया कि माता-पिता और दादी के मंदिर जाने के बाद वो भी दोपहर 3:45 पर ग्रीन पार्क बाजार चली गई. जब शाम को करीब  4:50 बजे जब वह घर वापस आई तो उसने देखा कि उसका भाई बेहोशी की हालत में बिस्तर पर पड़ा हुआ है और उसका नौकर गायब है. मृतक की बहन ने बताया कि उसके पूरे घर का सामना इधर उधर बिखरा पड़ा था. घर के गहने, एक मोबाइल फोन और 40,000 भी गायब थे, जिसके बाद घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. 


पुलिस ने आरोपी को रेलवे स्टेशन से पकड़ा


घटना की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल की जांच की. इस मामले को लेकर सफदरजंग एनक्लेव पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 302/394 के तहत मामला दर्ज किया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में नाबालिग आरोपी की तलाश के लिए 6 टीमों का गठन किया था जिन्होंने अलग-अलग जगहों पर आरोपी की तलाश की. पुलिस ने आखिरकार आरोपी को रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया.


यह भी पढ़ें:


Greater Noida में एक साल में फर्जी डॉक्टर के झांसे में आई 80 से ज्यादा महिलाएं, IVF के नाम पर करता था इलाज


Delhi: अब दिल्ली में मिलेगा लखनवी खाने का जायका, क्राउन प्लाजा होटल में ये कीमत चुकाकर उठा सकते हैं लुत्फ़