पहलगाम में आतंकी हमले में 26 मासूमों की जान चली गई. आतंकियों की इस करतूत से देश को सदमा तो लगा है लेकिन साथ ही साथ मुल्क के दुश्मनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी साफ कर दिया है कि जिन्होंने ने भी ये किया है, उन्हें बख्शा तो बिल्कुल नहीं जाएगा. इस बीच ऑल इंडिया एंटी-टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदरजीत सिंह बिट्टा का बड़ा बयान सामने आया है.

गौरतलब है कि देश की सड़कों पर आतंकियों के खिलाफ गुस्सा है. पाकिस्तान को लेकर लोगों में भारी रोष है और लोग मांग कर रहे हैं कि कड़ा सबक सिखाया जाए. बिट्टा ने कहा कि सही समय आने पर कार्रवाई तो होगी लेकिन अभी जंग और हमला करने की मांग बचकाना है.

'हमारी फौज को हर चीज देखना है'

न्यूज़ एजेंसी IANS से बातचीत में मनजिंदर सिंह बिट्टा ने कहा, "कदम बहुत बड़े उठाए जा सकते हैं. हमारी भारत सरकार ने, सुरक्षा एजेंसियों ने और हमारी फौज ने हर चीज को देखना है कि किस वक्त और किस तरीके से कदम उठाने हैं. हम तो यही कह सकते हैं कि हमला कर दो, जंग कर दो, ये बचकाना बाते हैं."

26/11 की घटना का किया जिक्र

इसके आगे उन्होंने कहा, "हर व्यक्ति को 26/11 की घटना की तरह, दो दिनों के बाद, जिनका कोई लीडर नहीं था, आतंकवाद के खिलाफ गेटवे ऑफ इंडिया पर सड़कों पर आ गए थे. इसी तरीके से पूरे देश के लोगों को, सच्चे भारतीय को, कोई राजनीति नहीं, कोई राजनीतिक बैनर नहीं, कोई फोटो पॉलिटिक्स नहीं, कोई मीडिया पॉलिटिक्स नहीं, हंसते हुए नहीं, आंखों में आंसू, भावुक होकर उन शहीदों की जिनकी पत्नियों के सामने पति चला गया, बच्चे चले, बहनों का सुहाग उजड़ गया, बच्चे यतीम हो गए, हम सभी लोगों को एक होकर बस एक ही फैसला करना है."

'देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ'

मनजिंदर सिंह बिट्टा ने ये भी कहा, "पाकिस्तान और ISI ने पूरी कोशिश की है, आपको (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को डेमोरलाइज करने की, जब आप विदेश में थे, दुनिया में नाम था और उस वक्त ये पाकिस्तान ने हरकत की है. हमारे टूरिस्ट पर हमला किया है. हमें एक ही यकीन हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को दिलाना है कि आप जो भी जैसा भी फैसला लोगे, हम एक हैं."