Jammu Kashmir Terror Attack: जब पूरा देश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के सदमे में डूबा था, तभी अचानक दिल्ली में एक कॉल ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर ला दिया. बीती रात दिल्ली पुलिस को एक आपातकालीन कॉल प्राप्त हुई, जिसमें एक व्यक्ति ने दावा किया कि उसके पास पहलगाम में संभावित आतंकी हमले की जानकारी पहले ही मिल गई थी.
ये कॉल मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आया. दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत संबंधित एजेंसियों को सूचित किया. व्यक्ति को ट्रैक कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.
जांच के बाद सामने आई सच्चाई
जब जांच एजेंसियों ने उसे गहनता से पूछताछ की, तो पूरा मामला कुछ और ही निकला. दिल्ली पुलिस के अनुसार, कॉल करने वाला व्यक्ति नशे की हालत में था और उसका दावा पूरी तरह से बेबुनियाद पाया गया. पूछताछ में उसने यह स्वीकार किया कि उसने शराब के नशे में यह कॉल की थी.
इस कॉल के बाद पुलिस की कई एजेंसियों को सक्रिय किया गया, जिससे कुछ समय के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई थी. हालांकि राहत की बात यह रही कि यह दावा झूठा निकला और कोई असली खतरा सामने नहीं आया.
व्यक्ति के पास नहीं थी कोई जानकारी- पुलिस
दिल्ली पुलिस ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "पूछताछ में यह साफ हो गया है कि व्यक्ति के पास ऐसी कोई भी वास्तविक जानकारी नहीं थी. उसका दावा पूरी तरह निराधार और शराब के नशे में किया गया था."
पुलिस के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति शराब के नशे में था और उसके द्वारा कॉल की गई थी. पुलिस समेत अन्य एजेंसियों को रातभर परेशान किए जाने के बाद अब उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कॉल करने वाले की पहचान 51 वर्षीय सुबोध त्यागी के रूप में की गई है, जो बीडी त्यागी का पुत्र है और दिल्ली के शकरपुर स्थित डी-56, सेकंड फ्लोर में रहता है. वह पेशे से टेंपो-ट्रैवलर ड्राइवर है और कॉल के समय उसके रक्त में अल्कोहल की मात्रा 237/100 ml पाई गई थी.