Bansuri Swaraj Eye Injured: नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज लगातार जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई नजर आ रही हैं. इसी बीच मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान उनकी आंख में हल्की चोट लगी गई. बांसुरी स्वराज ने इसकी जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आज चुनाव प्रचार के दौरान मेरी आंख में हल्की चोट लग गई. मेरी देखभाल करने और मुझे ठीक करने के लिए मोती नगर के डॉ. नीरज वर्मा को धन्यवाद.


आंख में चोट के बाद भी बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज रमेश नगर के सनातन धर्म मंदिर में आयोजित माता की चौकी में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने माता की पूरे विधि-विधान से पूजा कर आर्शीवाद लिया. इसकी कुछ तस्वीर भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की है.



कौन है बांसुरी स्वराज?
बांसुरी स्वराज देश की पूर्व विदेश मंत्री रही सुषमा स्वराज की बेटी हैं. बांसुरी स्वराज सुषमा स्वराज की इकलौती संतान हैं. उनका जन्म 3 जनवरी, 1984 को हुआ था. उनके पिता स्वराज कौशल मिजोरम के पूर्व राज्यपाल भी रह चुके हैं. बांसुरी स्वराज 2007 में बार काउंसिल ऑफ दिल्ली में नामांकित हुईं. अंग्रेजी साहित्य में बी.ए. (ऑनर्स) के बाद बांसुरी स्वराज ने बीपीपी लॉ स्कूल लंदन से कानून की डिग्री हासिल की. ललित मोदी का केस लड़ने को लेकर बांसुरी स्वराज सुर्खियों में आई थीं. वे ललित मोदी की लीगल टीम में शामिल थीं. ललित मोदी ने अपनी लीगल टीम को बधाई दी थी उसमें बांसुरी स्वराज का नाम भी शामिल था.


मीनाक्षी लेखी की जगह मिला है बांसुरी स्वराज को टिकट
बीजेपी की तरफ से इस बार नई दिल्ली लोकसभा सीट से मीनाक्षी लेखी की जगह बांसुरी स्वराज को मैदान में उतारा गया है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर नजर आ रही है. बांसुरी स्वराज का मुकाबला AAP प्रत्याशी सोमनाथ भारती से है. पेश से दोनों वकील भी हैं. 


यह भी पढ़ें: फर्जी वीजा पर विदेश भेजने के नाम पर लोगों से करता था ठगी, फरार एजेंट 9 साल बाद गिरफ्तार