Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विश्वास प्रस्ताव पर विधानसभा को संबोधित किया और इस दौरान वह बीजेपी पर हमलावर नजर आए. आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि अगर केंद्र में आसीन पार्टी इस साल के लोकसभा चुनाव में नहीं हारती तो आम आदमी पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में भारत को बीजेपी( (BJP)  मुक्त कर देगी. सीएम केजरीवाल ने साथ ही कहा कि बीजेपी केवल आम आदमी पार्टी से डरती है. 


सीएम केजरीवाल ने कहा, ''बीजेपी की सबसे बड़ी चुनौती आम आदमी पार्टी है. आज बीजेपी किसी से डरती है, तो वह आप है. पूरी जिम्मेदारी के साथ मैं यह कहना चाहता हूं कि अगर बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव में नहीं हारती तो आप 2029 भारत को बीजेपी मुक्त करेगी.'' केजरीवाल ने कहा कि आप थोड़े समय में ही राष्ट्रीय पार्टी बन गई और इसकी दिल्ली और पंजाब में सरकार है. आप ने विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया है. केजरीवाल ने कहा कि आप को दिल्ली में ऐतिहासिक जनादेश मिला है और गुजरात चुनाव में भी अच्छा वोट मिला है और इसके पांच विधायक हैं. वहीं गोवा में दो विधायक हैं.


हम पर हर तरफ से हो रहा हमला- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि यह कोई छोटी बात नहीं है और इसलिए आज वे केवल आम आदमी पार्टी से भयभीत हैं. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का भी जिक्र किया और कहा कि उनके ऊपर  बहुत सारा दबाव डाला गया लेकिन वह नहीं हारे. केजरीवाल ने कहा कि आप पर हमला हो रहा है और कई नेताओं को जेल हुई है. बीजेपी पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा, ''वे हमारे सभी काम को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, धमकी दे रहे हैं. सभी तरफ से हमले कर रहे हैं, देश का हर बच्चा देख रहा है कि यहां क्या हो रहा है, लोग देख रहे हैं, वे सोचते हैं कि जनता मूर्ख है, लेकिन वे मूर्ख नहीं हैं.''


पार्क में क्या हो रही चर्चा, केजरीवाल ने बताया
सीएम केजरीवाल ने कहा कि '' जो हो रहा है लोग उस पर पार्क में बात करते हैं. जैसे कि मोदी जी केजरीवाल को कुचलना चाहते हैं. मैं यह नहीं पूछ रहा, लोग पूछ रहे हैं. नंबर दो, नंबर तीन, नंबर चार (आप के शीर्ष नेता) जेल में हैं और अब वे कह रहे हैं कि नंबर एक को भी जेल में डालना है.''


ये भी पढ़ें-  Watch: दिल्ली में चलते-चलते पटरी से उतर गए मालगाड़ी के 8 डिब्बे, पूरा हादसा कैमरे में हो गया कैद