Kamal Nath News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है. इस बीच दिल्ली बीजेपी के नेता तेंजिदर पाल बग्गा ने कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरों को फेक बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि 'कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबर फर्जी है.'


सूत्रों के मुताबिक,  कमलनाथ के करीबी एक विधायक ने बताया कि कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ 19 फरवरी को अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. नकुलनाथ छिंदवाड़ा से कांग्रेस के सांसद हैं.


सूत्रों के मुताबिक 12 समर्थक विधायक भी कांग्रेस छोड़ सकते हैं. इस बीच बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर कमलनाथ ने कहा कि ऐसी बात होगी वो बताएंगे. कमलनाथ अगर बीजेपी में शामिल होते हैं तो मध्य प्रदेश में ज्यातिरादित्य सिंधिया के बाद यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा.






सोशल मीडिया हैंडल से कांग्रेस गायब


उधर, पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने अपने एक्स और फेसबुक अकाउंट से कांग्रेस का लोगो हटा दिया है. वहीं, कमलनाथ पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी में कमलनाथ के जाने की उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए.


हाल में इन नेताओं ने दिया झटका


हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा, मिलिंद देवड़ा, लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस को झटका दिया है. चव्हाण और विभाकर बीजेपी में शामिल हुए हैं. तो वहीं देवड़ा ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना का दामन थामा है. बाबा सिद्दिकी अजित पवार गुट की एनसीपी में शामिल हो गए.


सोशल मीडिया पर छाए कमलनाथ


सियासी अटकलों के बीच एक्स पर #NakulNath और #KamalNath ट्रेंड करने लगा. नकुलनाथ के सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस का लोगो हटाने के बाद अब कमलनाथ के समर्थकों में सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस का लोगो हटाने की होड़ सी मच गई है. कमलनाथ के करीब व मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिहं वर्मा ने भी अपने एक्स अकाउंट से कांग्रेस का लोगो हटा दिया है. पहले हाथ के पंजे के चिन्ह के साथ उनकी फोटो थी लेकिन अब किसी भी पार्टी का लोगो नहीं है.


कमलनाथ पहुंचे दिल्ली, BJP में शामिल होने की अटकलें तेज, बेटे नकुलनाथ भी छोड़ सकते हैं कांग्रेस