Delhi-NCR Weather Report of December: आज से दिसंबर महीने की शुरुआत हो गई है. इसी महीने में दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी जो जनवरी तक रहेगी. इस बार दिसंबर के महीने में हर तरह का मौसम देखने को मिलेगा. कभी हल्की धूप, कभी बारिश तो कभी कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. यही नहीं कोहरा और धुंध का भी प्रकोप रहेगा. सबसे पहले आज के मौसम की बात करें तो अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.


दिसंबर में बादल भी छाए रहेंगे, बारिश भी होगी और ठंड भी पड़ेगी


दिसंबर का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ता जाएगा, तापमान में धीरे-धीरे गिरावट होगी और महीने के अंत तक अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक आ जाने की संभावना है. इस दौरान कोहरे का कहर भी रहेगा. साथ ही ठंड भी काफी महसूस होगी. यही नहीं इस महीने में कई बार आसमान में बादल छाए मिलेंगे और बारिश की भी संभावना है. बारिश की शुरुआत गुरुवार यानी 2 दिसंबर से हो रही है. गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी के बाद 5 और 6 दिसंबर को राजधानी में मध्यम बारिश की संभावना है. बारिश के बाद न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है. इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा लेकिन 11,12,13,14,15 तारीख को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है. इसके बाद मौसम एक बार साफ होगा लेकिन दिसंबर के तीसरे और अंतिम हफ्ते में भी आसमान में बादल दिखेंगे और बारिश भी हो सकती है. बारिश की वजह से प्रदूषण से भी लोगों को कुछ दिनों के लिए राहत मिलेगी.


वहीं नोएडा में आज अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली की तरह पूरे दिसंबर महीने में नोएडा में भी मौसम कुछ इसी तरह का बना रहेगा. कोहरा, बादल और बारिश का असर लगातार देखने को मिलेगा. वहीं गुरुग्राम में आज अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी दिल्ली और नोएडा की तरह ही पूरे महीने मौसम रहने की संभावना है.


प्रदूषण में अभी नहीं है सुधार लेकिन होने वाली बारिश से आस


दूसरी तरफ दिल्ली में फिलहाल प्रदूषण के स्तर में कोई खास सुधार नहीं है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज यानी 1 दिसंबर को 345 दर्ज किया गया. वहीं नोएडा की वायु गुणवत्ता सूचकांक भी खराब है और 269 रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा गुरुग्राम में थोड़ी राहत की ख़बर है, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 255 है. हालांकि बारिश के बाद प्रदूषण में कमी आने की संभावना है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


यह भी पढ़ें-


Farmers Protest: दिल्ली की सीमाओं पर धरना खत्म करने को लेकर बंटे किसान संगठन, जानें किसकी क्या राय है?


Omicron के खतरे के बीच दिल्ली सरकार की क्या है तैयारी? सीएम Arvind Kejriwal ने समीक्षा बैठक के बाद बताया