Omicron India: कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज समीक्षा बैठक की. इस बैठक के बाद उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि ओमिक्रोन भारत में नहीं आएगा, लेकिन एक जिम्मेदार सरकार के नाते हमें तैयार रहना होगा. जहां तक बेड्स की बात है तो हमने करीब 30,000 आक्सीजन बेड्स तैयार कर लिए हैं जिसमें से लगभग 10,000 ICU बेड्स हैं. इसके अलावा 6,800 ICU बेड्स बनाए जा रहे हैं, जो फ़रवरी तक तैयार हो जाएंगे.


उन्होंने कहा कि हम हर नगर पालिका वार्ड में 100 ऑक्सीजन बेड्स को 2 हफ्ते के नोटिस में तैयार कर सकते हैं. दिल्ली में 270 वार्ड हैं तो इस तरह से हम 27,000 ऑक्सीजन बेड्स और तैयार कर सकते हैं. इन सबको मिलाकर हम 63,800 बेड्स तैयार कर सकते हैं.


केजरीवाल ने कहा कि 32 किस्म की दवाईयां है जिसको अलग-अलग तरह से कोरोना के दौरान इस्तेमाल किया जाता है. इन सारी दवाईयों का 2 महीने का बफर स्टॉक ऑर्डर किया जा रहा है जिससे किसी भी तरह से दवाईयों की कमी न पड़ सके.


कोरोना की पहली और दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित रहे भारत में ओमिक्रोन का अब तक कोई मामला नहीं आया है. लेकिन इस वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है. विदेश से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. अब तक 10 से अधिक देशों में ओमिक्रोन का मामला मिला है. 


इसी के मद्देनजरआज केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ पब्लिक हेल्थ रेस्पॉन्स और तैयारियों की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में राज्यों को किसी भी मामले की जल्द से जल्द पहचान के लिए टेस्टिंग में तेजी लाने की सलाह दी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि देश में अब तक ओमिक्रोन के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है.


SC ने Vijay Mallya के खिलाफ अवमानना ​​​​मामले में कहा, 'हम अब और इंतजार नहीं कर सकते'