Loktantra Bachao Rally In Delhi: दिल्ली पुलिस ने आगामी रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा आयोजित ‘इंडिया’ गठबंधन की ‘महारैली’ के मद्देनजर रामलीला मैदान के हर द्वार पर जांच की व्यवस्था के साथ ही आसपास के इलाके में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.


उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कुछ शर्तों के साथ रैली आयोजित करने की अनुमति दी है, जिसमें मध्य दिल्ली में कोई मार्च निकालना या ट्रैक्टर ट्रॉली और हथियार नहीं लाना शामिल है.


इंडिया गठबंधन के सभी बड़े नेता रैली में होंगे शामिल
मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव सहित विभिन्न विपक्षी दलों के शीर्ष नेता 31 मार्च को रामलीला मैदान में रैली में शामिल होंगे. यह रैली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में आयोजित की जा रही है.


डीडीयू रोड पर धारा 144
एक अधिकारी ने कहा, हालांकि रैली की अनुमति है लेकिन डीडीयू मार्ग पर धारा 144 लागू रहेगी, जहां राजनीतिक दलों के कार्यालय स्थित हैं. उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान से किसी तरह का मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है ताकि आम जनता को रैली के कारण किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.’’


सूत्रों ने कहा कि अर्धसैनिक बलों की लगभग 12 कंपनियां रामलीला मैदान और डीडीयू मार्ग सहित मध्य दिल्ली के अन्य हिस्सों में तैनात की जाएंगी.


रविवार 9 बजे से डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
राजघाट चौक, मिंटो रोड, डीडीयू मार्ग, मिरदर्द चौक, पहाड़गंज चौक, ए-प्वाइंट और दिल्ली गेट पर ट्रैफिक डायवर्जन सुबह 9 बजे के बाद लगाया जा सकता है. एडवाइजरी में कहा गया है कि ट्रैफिक नियंत्रण और डावर्जन की समीक्षा की जाएगी और उसी अनुरूप आगे अपडेट भी दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन की दिल्ली में मेगा रैली, ट्रैफिक पुलिस ने किया रास्तों में बड़ा बदलाव, इन मार्गों पर जाने से बचें