Loktantra Bachao Rally: दिल्ली पुलिस ने इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की 'लोकतंत्र बचाओ रैली' को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की है. पुलिस का कहना है कि रैली की वजह से रविवार यानी 31 मार्च को राजधानी में छह घंटे के लिए वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के विरोध में आय़ोजित होने जा रही इस रैली में विपक्षी महागठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव भी इस रैली का हिस्सा बनेंगे. 


ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड से कमला मार्केट गोलचक्कर तक विवेकानंद मार्ग पर, हमदर्द चौक, दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक और अजमेरी गेट तक जेएलएन मार्ग पर और कमला मार्केट गोलचक्कर से गुरुनानक चौक और वीआईपी गेट गुरुनानक चौक के पास चमनलाल मार्ग से तुर्कमान गेट पर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक ट्रैफिक की आवाजाही नियंत्रित या प्रतिबंधित रहेगी.


ट्रैफिक डायवर्जन सुबह 9 बजे के बाद लगाया जाएगा
राजघाट चौक, मिंटो रोड, डीडीयू मार्ग, मिरदर्द चौक, पहाड़गंज चौक, ए-प्वाइंट और दिल्ली गेट पर ट्रैफिक डायवर्जन सुबह 9 बजे के बाद लगाया जा सकता है. एडवाइजरी में कहा गया है कि ट्रैफिक नियंत्रण और डावर्जन की समीक्षा की जाएगी और उसी अनुरूप आगे अपडेट भी दिया जाएगा.


यात्रियों से की गई है यह अपील
दिल्लीवासियों से अपील की गई है कि वे इन मार्गों से बचकर चलें और सार्वजनिक परिवहन विशेषकर मेट्रो का इस्तेमाल करें. वहीं, आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे सावधानीपूर्वक अपनी यात्रा को प्लान करें और पर्याप्त समय लेकर घर से निकलें. लोगों से अपील की गई है कि वे इस दौरान धैर्य बनाए रखें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अनुशासन बनाए रखें. 


ये भी पढ़ें- सुनीता केजरीवाल से मुलाकात कर निकलीं कल्पना सोरेन, मुख्यमंत्री बनने की बात पर किया बड़ा दावा