Congress Leader Hari Kishan Jindal Death: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस (Congress) के एक स्थानीय नेता को रोहिणी (Rohini) के प्रशांत विहार इलाके में कार ने टक्कर मार दी. हरि किशन जिंदल को उनके मकान के पास कार ने टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई.

  पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना रोहिणी के सेक्टर 14 में बंदा बहादुर आवासीय सोसायटी से कुछ ही मीटर की दूरी पर हुई, जब हरि किशन जिंदल (62) सुबह की सैर पर थे.


पुलिस ने बताया कि जिंदल को टक्कर मारने वाली कार के मालिक की पहचान हो गई है. पुलिस ने घटना के सिलसिले में प्रशांत विहार थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाने) और 304ए (लापरवाही के कारण किसी की मौत) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. चालक को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है. 


पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने जताया दुख
जिंदल के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है. उनकी बेटी की शादी हो गई है. जिंदल, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष थे. उन्होंने 2020 में वजीरपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा था. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख देवेंद्र यादव ने जिंदल की मृत्यु पर गहरा दुख जताया है. हरि किशन जिंदल लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के प्रत्याशी के लिए प्रचार में व्यस्त थे और अपनी मौत से एक दिन पहले भी वह चांदनी चौक इलाके में जयप्रकाश अग्रवाल के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. उन्होंने जनता से जयप्रकाश अग्रवाल के लिए वोट की अपील की थी.


एक दिन पहले ही किया था प्रचार
चुनाव प्रचार की तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. उन्होंने हैदरपुर रोड नंबर 26 अंबेडकर नगर आयुर्वेदिक क्लस्टर में पदयात्रा कर लोगों से वोट की अपील की थी. वह पदयात्रा के दौरान हाथ में माइक लिए प्रचार करते हुए देखे गए थे.


ये भी पढ़ें- 'LG और दिल्ली पुलिस को...', अरुण जेटली स्टेडियम में कार्यकर्ताओं पर एक्शन के बाद भड़की AAP