Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से बीते दिनों एक मर्चेंट नेवी (Merchant Navy) के अफसर के घर में डकैती का मामला सामने आया था. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी, क्योंकि डकैतों ने अधिकारी के पूरे परिवार को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि, जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा और जांच हुई तो एक हैरान करने वाला खुलासा हुआ, जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल मर्चेंट नेवी अधिकारी के घर में डकैती करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उनके ही घर में काम करने वाली नौकरानी थी. इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं के साथ 4 और डकैतों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से पैसे-सोने-चांदी के आभूषण और विदेशी मुद्रा भी बरामद किए हैं.


कुछ दिनों पहले ग्रेटर नोएडा के बीटा 1 के एक मर्चेंट नेवी अधिकारी के घर में काम करने वाली नौकरानी ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में नौकरानी के साथ उसका पूरा ग्रुप शामिल था, पुलिस ने इस मामले में दो महिला आरोपी पिंकी और सीमा के साथ-साथ चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसको लेकर ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सीमा नाम की महिला पिछले 8 सालों से मर्चेंट नेवी के अधिकारी के घर पर घरेलू सहायिका के तौर पर काम कर रही थी. उसने घर के सभी सदस्यों पर अपना विश्वास बना कर रखा था कि वह घर के किसी के सामान को इधर-उधर नहीं करेगी.


ये भी पढ़ें- Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में 29 लाख के ड्रग्स के साथ 3 छात्र गिरफ्तार किए गए, सोशल साइट से चला रहे थे धंधा


सीमा और उसके पति ने की घर की रेकी


वहीं दूसरा आरोपी अमन भी इस घर में कोरोना से पहले 2 साल तक नौकरी कर चुका है. इस पूरी घटना को अंजाम देने में घरेलू सहायिका सीमा और उसके पति संदीप ने अपने और साथियों के साथ मिलकर घर की रेकी की, जिसमें उन्होंने देखा कि कहां-कहां घर का महंगा सामान रखा हुआ है. इसमें ज्वेलरी-आभूषण-पैसे और डॉलर जैसी चीजें शामिल थीं. इसके बाद अमन, जो घर में काम कर चुका है, उसने अपने पिता के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में लिप्त दूसरे आरोपियों की जांच की जा रही है.


मोबाइल भी ले गए थे बदमाश


यह पूरा मामला बीटा 2 के क्षेत्र में बने सेक्टर बीटा 1 में एक मर्चेंट नेवी के अधिकारी के घर का है. यहां कुछ दिनों पहले हथियारों के दम पर कुछ बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक लिया और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उस लूट में बंदूक कि नोक पर बदमाशों ने ढाई लाख रुपये कैश के साथ मोबाइल और बड़ी मात्रा में आभूषण लूट लिए थे और मौके से फरार हो गए थे. इसके बाद बीटा 2 पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिसमें यह पाया गया कि लूट करने वाली कोई और नहीं, बल्कि उस घर में 8 साल से काम करने वाली नौकरानी थी.


ये भी पढ़ें- Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, रस्सी, तमंचा ,कारतूस बरामद