Greater Noida News: राजधानी दिल्ली से सटा ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा है. जहां पर एक बार फिर गोकशी करने वाले बदमाशों से पुलिस (Greater Noida police) की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार किया गया है. वहीं तीन बदमाश मौके से फरार हो गए. बदमाशों के पास से प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष चाकू, रस्सी, तमंचा कारतूस और  अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

क्या है पूरा मामला?दरअसल, ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस टीम (Dankaur Police Team) द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान गौकशी करने वाले बदमाशों के बीच अट्टा फतेहपुर गांव (Fatehpur Village) के बाहर जंगल में हुई मुठभेड में एक गौकश बदमाश ताजू पुत्र याकूब निवासी गांव अटटा फतेहपुर गोली लगने से घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ इसके अन्य तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये हैं जिनकी तलाश के लिये कांबिंग की जा रही है.

यह भी पढ़ें:- C-Voter Survey: क्या 2024 में अयोध्या-काशी-मथुरा का मुद्दा चुनाव पर असर डालेगा? जानिए- सर्वे में क्या मिला जवाब

पुलिस ने आरोपी से ये सामान किया बरामदएडीसीपी विशाल पांडेय (Vishal Pandey) ने बताया कि घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस तथा गौकशी का सामान छुरी, तराजू,लकडी का गुटखा, रस्सी और गौंवंश के अवशेष बरामद हुए हैं. घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है और इसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. इसी के साथ पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है और गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:- UP News: योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा फैसला, एक नई नगर पालिका और छह नई नगर पंचायतों के गठन को दी मंजूरी