UP News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के नॉलेज पार्क (Knowledge Park) थाना पुलिस और स्वात टीम (SWAT Team) ने ड्रग तस्करी (Drugs Smuggling) वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह लोग टेलीग्राम (Telegram) पर एक ग्रुप बनाकर नशे के सामान की तस्करी किया करते थे. ग्रेटर नोएडा के बड़े कॉलेजों और होस्टल में इस नशे के सामान को छात्रों को बेचा जाता था. पुलिस ने तीन छात्र को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से 29 लाख का कैलिफोर्निया बेस नशीला पदार्थ बरामद किया है.


टेलीग्राम ग्रुप में शामिल थे 250 लोग


विदेश से उच्च कोटि का नशीला पदार्थ मंगा कर छात्रों को नशे की लत में डालने वाले गिरोह का नॉलेज पार्क थाना पुलिस और स्वाट टीम ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस दौरान भानु, अधिराज और सोनू को गिरफ्तार किया है. यह तीनों ही फरीदाबाद हरियाणा के रहने वाले हैं. इन तीनों लोगों के कब्जे से 960 ग्राम अवैध नशीला टैबलेट और वजन मापने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद किया गया है. इन लोगों ने एक टेलीग्राम ग्रुप बना रखा था जिसमें 250 लोग शामिल थे. आरोपी सोनू ने डोपबाजी नाम से एक ग्रुप बनाया हुआ था. इसी ग्रुप में ऑर्डर आता था.


क्रिप्टो करंसी से की जाती थी पेमेंट


तीनों ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग कॉलेज और होस्टल में नशे की खेप सप्लाई कर रहे थे. इसमें अलग-अलग ऑनलाइन ऐप से पेमेंट की जाती थी. यह माल कुरियर  द्वारा भी स्टूडेंट द्वारा मंगाया जाता था. डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जो नशे की खेप पकड़ी गई है, वह कैलिफोर्निया वीड है जोकि  विदेश से ट्रैफिकिंग के जरिए यहां पर मंगाई गई है. इसकी पेमेंट भी क्रिप्टो करेंसी के द्वारा की जाती थी. इस गिरोह के अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है जल्दी इसके मुख्य सप्लायर को भी पकड़ लिया जाएगा.


ग्राहक बनकर गए डीसीपी ने तस्करों को पकड़ा


Gonda: गोंडा में खतरे के निशान के ऊपर बह रही घाघरा नदी, गांव के लोगों में दहशत बरकरार, प्रशासन पूरी तरह अलर्ट


जब पुलिस को गिरोह के बारे में पता चला तो पुलिस इनकी तलाश में जुट गई. टेलीग्राम के माध्यम से उनके ग्रुप के बारे में पता चला. जिसके बाद खुद डीसीपी अभिषेक वर्मा एक ग्राहक बनकर इन लोगों से मिलने के लिए गए और उसी दौरान इन तीनों को शारदा अस्पताल गोल चक्कर वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया गया. अभिषेक वर्मा ने बताया कि तीन ड्रग डीलरों को गिरफ्तार किया गया है जो कि अलग-अलग कॉलेज में ड्रग्स सप्लाई करते थे.


ये भी पढ़ें -


Agra News: आगरा में खस्ताहाल एक सरकारी स्कूल, नीम के पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ते हैं 108 बच्चे