Delhi: दिल्ली के गाजीपुर इलाके में बुधवार को एक कार ने कई लोगों को कुचल दिया, जिससे 22 साल की एक महिला की मौत हो गई और कम से कम छह लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब नौ बजे की है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ कर दी और ड्राइवर से मारपीट की. गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया.


स्थानीय लोगों का आरोप है कि ड्राइवर नशे में गाड़ी चला रहा था. हालांकि, पुलिस ने कहा कि इस बात का पता लगाने के लिए चिकित्सीय जांच कराई जाएगी. पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अपूर्व गुप्ता ने बताया, ‘‘कुल सात घायल लोगों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनमें से पांच महिलाएं और दो पुरुष हैं.’’




पुलिस के अनुसार, घायलों में से एक की मौत हो गई, जिसकी पहचान गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी के हयात नगर की सीता देवी के रूप में हुई है. अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी पुलिस हिरासत में है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है." हादसा ईस्ट दिल्ली के गाजीपुर थाना क्षेत्र के मयूर विहार फेस 3 का है. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें- Kisan Mahapanchayat: दिल्ली में किसान महापंचायत, कई रास्ते रहेंगे बंद तो कुछ पर डायवर्जन, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी