Delhi Kisan Mahapanchayat: दिल्ली में गुरुवार 14 मार्च को किसान महापंचायत का ऐलान किया गया है, जिसमें शामिल होने के लिए 10 हजार से ज्यादा किसान आ सकते हैं. इसके चलते दिल्ली एनसीआर में रहने वालों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है. इस समस्या का कुछ हद तक समाधान निकालते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. 


किसान महापंचायत से एक दिन पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शहर भर के कई रूट डायवर्ट कर दिए हैं. वहीं, कई सड़कें भी ब्लॉक की गई हैं.


महापंचायत में शामिल हो सकते हैं 15-20 हजार किसान
जानकारी के लिए बता दें कि 14 मार्च को दिल्ली में MSP, कर्ज और सी टू प्लस की मांग को लेकर तक़रीबन 15-20 हज़ार किसान रामलीला मैदान में रैली करेंगे. रैली का समय सुबह 11.00 बजे से लेकर दोपहर 3.00 बजे तक है. किसान पंजाब, हरियाणा, पश्चिम UP और भारत के अन्य 18 राज्यों से दिल्ली पहुंच रहे हैं. 


प्रशासन की और से 5 हज़ार लोगों के बैठने की परमिशन मिली है. वहीं किसानों का दावा है कि भीड़ 10 हजार के पार होगी. इस महापंचायत में शामिल होने के लिए राकेश टिकैत, मनजीत दिलेर समेत सभी किसान नेता आ रहे हैं.






दिल्ली के इन मार्गों पर रेगुलेट होगा ट्रैफिक
ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, गुरुवार 14 मार्च की सुबह 6 बजे से लेकर शाम चार बजे तक दिल्ली के कई मार्गों पर ट्रैफिक रेगुलेट किया जाएगा. इनमें जवाहरलाल नेहरू मार्ग, बाराखंबा रोड, बहादुर शाह ज़फर मार्ग, टॉल्सटॉय मार्ग, असफ अली रोड, जय सिंह रोड, स्वामी विवेकानंद मार्ग, संसद मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग, मिंटो मार्ग, अशोक मार्ग, महाराजा रनजीत सिंह फ्लाईओवर, कनॉट सर्कस, भावभूति मार्ग, डीडीयू मार्ग और चमन लाल मार्ग शामिल हैं. 


दिल्ली के इन रास्तों पर रूट डायवर्जन
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, 14 मार्च की सुबह 6 बजे से लेकर शाम चार बजे तक इन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा- दिल्ली गेट, मीर दर्द चौक, गुरु नानक चौक, अजमेरी गेट चौक, आर कमला मार्केट, झंडेवालान, महाराज रनजीत सिंह फ्लाईओवर बाराखंबा रोड से गुरुनानक चौक तक, बाराखंबा रोड/टॉल्स्टॉय क्रॉसिंग, जनपथ रोड/टॉलस्टॉय मार्ग क्रॉसिंग, पहाड़गंज चौक और R/AR/A GPO.


यह भी पढ़ें: Delhi BJP Candidate List: बीजेपी ने दिल्ली की बची 2 सीटों पर भी बदला उम्मीदवार, जानें किसे दिया टिकट?