Ghaziabad Murder Case: गाजियाबाद में मजदूरी करने वाले सकेन्द्र हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस ने दिल्ली से फईम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. फईम की उम्र करीब 38 साल है और वो यूपी के संभल का रहने वाला है. फईम दिल्ली में एक तकनीशियन के रूप में काम करता है. जानकारी के मुताबिक सकेन्द्र कथित तौर पर अंतरंग वीडियो के जरिए फईम को ब्लैकमेल कर रहा था.


फईम और मृतक सकेन्द्र के बीच एक डेटिंग ऐप के जरिए मुलाकात हुई थी. सकेन्द्र मजदूरी का काम करता था और उसकी लाश इस हफ्ते के शुरुआत में शहर के डीएलएफ प्लेस में मिली थी. फईम पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. 


गाजियाबाद मर्डर केस का पुलिस ने किया पर्दाफाश


पुलिस के मुताबिक फईम और सकेन्द्र के बीच शारीरिक संबंध बने थे. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इसी दौरान कथित तौर पर सकेन्द्र ने वीडियो बना लिया था और फईम को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ था. 8 मई को अंकुर विहार पुलिस स्टेशन की एक टीम को डीएलएफ प्लेस के एक घर में सकेन्द्र का क्षत-विक्षत शव मिला था, जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे.


डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी मुलाकात


डीसीपी (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि पोस्टमॉर्टम करने पर पता चला कि शव तीन या चार दिन पुराना था. पुलिस के मुताबिक मौत का कारण गला घोंटना बताया गया है. पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड की भी जांच की, जिसमें पाया गया कि हत्या से पहले सकेन्द्र ने फईम को कई बार फोन कॉल किया था. फ्लैट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज में भी फईम को देखा गया था.


आरोपी फईम ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो 2 मई को डेटिंग ऐप पर सकेन्द्र से जुड़ा था और दोनों उसी दिन मिले थे और फिर शारीरिक संबंध बनाए थे. फईम ने बताया कि वो शादीशुदा है और सकेन्द्र के ब्लैकमेल करने से वो डर गया, जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया. 


ये भी पढ़ें:


Delhi Murder: मामूली बात पर क्रिकेट के मैदान में खूनी खेल, भाई को बचाने पहुंचे युवक की...