Delhi Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत मिलने के दो दिन बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी के विधायकों के साथ सीएम आवास पर बैठक की. बैठक के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'अब हम देश में जारी तानाशाही को हरा देंगे. '


आम आदमी पार्टी नेता आतिशी के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद ने अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद मंत्री ने कहा, 'BJP की AAP को तोड़ने की कोशिश पूरी तरह से नाकाम हो गई है. अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ्तारी के बाद AAP और मजबूत हुई है.आप एक परिवार के रूप में और ताकत बनकर उभरी है. आम आदमी पार्टी ने इस तानाशाही का मिलकर मुकाबला किया है और अरविंद केजरीवाल जी की रिहाई के बाद हम इस तानाशाही को हरा देंगे.'


 






आतिशी ने ये भी कहा कि बैठक में पार्टी के सभी विधायक शामिल हुए. पार्टी के विधायकों ने उनकी तिहाड़ जेल से रिहाई पर खुशी जाहिर की. 


'विधायकों की एकजुटता मनोबल बढ़ाने वाला'


इससे पहले 12 मई को सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक के दौरान कहा था कि पार्टी की एकजुटता ने उनके मनोबल को बढ़ाया है. उन्होंने अपने विधायकों का धन्यवाद किया कि उनके जेल में रहने के बाद भी दिल्ली को अच्छी तरह से सभी ने मिलकर संभाला गया. उन्होंने कहा, "लोकसभा चुनाव के बीच शीर्ष अदालत का आदेश चमत्कार से कम नहीं था. आप लोगों के बारे में जेल में पता चलता रहता था. जेल के सेक्योरिटी गार्ड भी हर विधायक की जानकारी रखते हैं." 


MCD का RBIPMT परिसर में नया मेडिकल कॉलेज बनाने का फैसला, इसके निर्माण पर कितना होगा खर्च?