Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में लोकसभा की सभी सात सीटों पर जीत हासिल करने के लिए जहां भारतीय जनता पार्टी ने पूरा दम-खम लगा रखा है, वहीं इंडिया गठबंधन की आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने के मूड में नहीं है. 25 मई को दिल्ली में होने वाले मतदान के लिए जिस तरह से "आप" और इसके नेताओं ने पूरा जोर लगा रखा है.  आम आदमी पार्टी बीजेपी को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है. अब उसी स्तर पर बीजेपी के सामने चुनौती पेश करते हुए दिल्ली कांग्रेस भी दिखाई देने लगी है. 


कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने में काफी समय लिया. यही वजह है कि पार्टी के प्रचार अभियान में भी वो धार नजर नहीं आ रही है. हालांकि, पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा के बाद प्रचार अभियान में थोड़ी गति आई ही थी कि प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने पहले पद से इस्तीफा देकर और फिर पार्टी को छोड़कर बड़ा झटका दे दिया. जिससे उबरकर पार्टी अब प्रचार अभियान को गति देने की कोशिश में जुट गई है.


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आज प्रदेश कार्यालय में मीडिया स्ट्रेटजी कमेटी, सोशल मीडिया कमेटी और मीडिया पेनालिस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक की. जिसमें मौजूद पदाधिकारियों को सभी सातों लोकसभा सीटों में चल रहे चुनाव प्रचार अभियान को नई गति देने के निर्देश दिए. इस दौरान, पूर्व मंत्री एवं स्ट्रैटेजी कमेटी के चेयरमैन हारुन युसूफ, मंगतराम सिंघल, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, अ.भा.क. कमेटी की प्रवक्ता रागिनी नायक, बूथ मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश गर्ग, अली मेंहदी, नेशनल कोऑर्डिनेटर राहुल शर्मा, हिदायतुल्लाह, अनिरुद्ध शर्मा, हर्ष चैधरी, रमेश पोपली और तस्वीर सोलंकी आदि भी मौजूद रहे.


सोशल मीडिया सेल की जिम्मेदारी अहम: देवेंद्र यादव


बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा "चुनाव में अब ज्यादा समय नही है, हमें इंडिया गठबंधन के सातों उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए मिलकर युद्धस्तर पर काम करना होगा." उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है, जिससे सीधे जनता तक बात पहुंचती है और वह भी बहुत जल्दी. इसलिए, सोशल मीडिया वॉरियर के कंधों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. वे कांग्रेस की गारंटी को सोशल मीडिया के माध्यम से सीधा जनता तक पहुंचा कर अपना काम बखूबी निभा भी रहे हैं.


5 न्याय और 25 गारंटी 


देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता चाॅदनी चौक, उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ-साथ दिल्ली की बाकी चारों सीटों पर जहां इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल आप के उम्मीदवार को जिताने के लिए मैदान में हैं. उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए गली, मोहल्ले में कांग्रेस की 5 न्याय और 25 गारंटी का प्रचार कर रहे है. जनसम्पर्क अभियान में कार्यकर्ता जनता को सुनिश्चित करें कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद उनके भविष्य को कांग्रेस की गारंटियों के द्वारा एक नई दिशा दी जाएगी. हर नागरिक को उनके अधिकार, रोजगार, न्याय, सामाजिक हक और बराबरी का अधिकार दिलाया जाएगा.


देश भर में मुफ्त बिजली- मुफ्त शिक्षा और फ्री इलाज, जनता के लिए अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटियां