Delhi ka Dangal: दिल्ली का मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव आज (06 फरवरी)  को होगा. यह तीसरी मौका है जब मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव करने के लिए दिल्ली नगर निगम की बैठक होगी.इससे पहले दो बार 6 जनवरी और 24 जनवरी को सदन में हंगामा होने के बाद चुनाव नहीं हो पाया था. इसके बाद बीजेपी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से सत्र फिर से बुलाने के लिए 10 फरवरी की तारीख की सिफारिश की थी. वहीं आम आदमी पार्टी ने तीन, चार और छह फरवरी की तारीखों का सुझाव दिया था। उपराज्यपाल ने आम आदमी पार्टी का सुझाव मानते हुए नगर निगम सदन सत्र के लिए छह फरवरी की तारीख तय की है. 


सुप्रीम कोर्ट भी गई थी लड़ाई


दो बार चुनाव न होने पर आम आदमी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबरॉय ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया था.इसके बाद ओबेरॉय ने अपनी याचिका वापस ले ली थी.


आज होने वाले चुनाव से पहले AAP ने आज भी चुनाव न होने की आशंका जताई है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा,''बीजेपी ने अपने पार्षदों को आज फिर MCD बैठक में मेयर चुनाव न होने देने के निर्देश दिए हैं.बीजेपी पार्षदों को कहा गया है सदन शुरू होते ही किसी बहाने से हंगामा कर देना.पीठासीन अधिकारी पिछली बार की तरह फिर अनिश्चितकाल के लिए सदन स्थगित कर देंगी.LG फिर से 20 दिन बाद की तारीख देंगे.''


कौन हैं BJP और AAP के उम्मीदवार


आइए जानते हैं कि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में किसे उम्मीदवार बनाया है और वो कौन हैं. बीजेपी ने मेयर पद पर रेखा गुप्ता और डिप्टी मेयर पद पर कमल बागड़ी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने शैली ओबरॉय को मेयर और मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है. 


रेखा गुप्ता: शालीमार बाग वॉर्ड से पार्षद चुनी गई रेखा गुप्ता अपने कॉलेज के दिनों से ही बीजेपी से जुड़ी हैं.वो 1996 से 1997 के बीच दिल्ली विश्विद्यालय छात्र संघ की महासचिव भी रही हैं.वह बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य और दिल्ली बीजेपी की महासचिव भी रही हैं.उत्तरी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके को रेखा गुप्ता का गढ़ माना जाता है, वह 2007 से 2014 तक उत्तरी पीतमपुरा (वॉर्ड 54) से दो बार पार्षद रहीं. रेखा गुप्ता शालीमार बाग से पार्षद हैं.वे यहां से तीसरी बार पार्षद बनी हैं.वे पहले भी एमसीडी में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं. क


कमल बागड़ी: डिप्टी मेयर पद पर बीजेपी ने राम नगर वार्ड से  पार्षद चुने गए कमल बगड़ी को उम्मीदवार बनाया है. इस तरह से बीजेपी ने दिल्ली नगर के डिप्टी मेयर के चुनाव में दलित कार्ड खेल दिया है.


शैली ओबरॉय: आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ऑबेरॉय को उम्मीदवार बनाया है. शैली वार्ड संख्या 86 (पटेल नगर) से पार्षद चुनी गई हैं.वो दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं.ओबरॉय ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एसओएमएस), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट किया है.


मोहम्मद इकबाल: आम आदमी पार्टी के डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार मोहम्मद इकबाल मटिया महल विधानसभा सीट के वार्ड नंबर 76 से पार्षद पद पर जीते हैं. वो मटिया महल के विधायक मोहम्मद शोएब इकबाल के बेटे हैं.


ये भी पढ़ें


एमसीडी मेयर चुनाव से पहले बीजेपी का आप पर बड़ा आरोप, हमारे विधायकों को दिया जा रहा प्रलोभन