MCD Mayor Election Today: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीसरी बार एमसीडी मेयर चुनाव (MCD Mayor Election) के लिए सदन की बैठक शुरू होने से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पार्टी के पार्षदों को आप की ओर से प्रलोभन दिए जा रहे हैं. आप एक भ्रष्ट पार्टी है.


दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब अपना असली चेहरा दिखा रही है. आप पूरी तरह से छटपटाहट में है. हमारे आज 10 पार्षद बताएंगे कि आप के बड़े नेता इन्हें किस तरह के प्रलोभन देकर गए हैं. आप को नगर निगम में अपने नेतृत्व पर भरोसा नहीं है. उन्हें सिर्फ सत्ता हासिल करने पर लक्ष्य पर काम कर रहे हैं. 



अब हम करेंगे AAP के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश: बिजेंद्र गुप्ता 


वहीं बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष बिजेंद्र गुप्ता ने कहा कि बीजेपी के विधायकों और हमारे चुने हुए पार्षदों से आप के पक्ष में मतदान करने के लिए करोडों रुपए का ऑफर दिया जा रहा है. ईमानदारी की बात करने वाली पार्टी पैसे और पद का प्रलोभन दे रहे हैं. किसी से दुर्गेश पाठक ने संपर्क किया, किसी से आप के अन्य नेताओं ने. अब हम आप के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करेंगे.


बता दें कि एमसीडी की पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने तीसरी बार एमसीडी मेयर का चुनाव करने के लिए सदन की बैठक आहूत की है. इससे पहले दो बार मेयर का चुनाव कराने के लिए सदन की बैठक बुलाई गई थी, दोनों बार बीजेपी और आप नेताओं के हंगामे की वजह से पीठासीन अधिकारी ने चुनाव रद्द कर दिया था. दो बार चुनाव रद्द होने के बाद आप की ओर से मेयर पद की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने मेयर का चुनाव समयबद्ध तरीके से कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. हालांकि, छह फरवरी को मेयर चुनाव का तीसरी बार एलान होने के बाद उन्होंने अपनी याचिका दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली थी.


यह भी पढ़ें:  MCD Mayor Election: तीसरी बार की बैठक में भी हो पाएगा मेयर का चुनाव? AAP-BJP के बयानवीर तो कुछ और ही...