Dhiendra Sashtri News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर रविवार को बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के समर्थन में ‘धर्म संसद' का आयोजन किया गया. इस दौरान साधु-संतों ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को Z+ सुरक्षा देने की मांग की है. इसमें शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग जगहों से बड़ी संख्या में साधु-संत और हिंदू संगठनों के लोग पहुंचे हैं. 


वहीं धरना प्रदर्शन में बाबा के समर्थक और प्रशंसक के जमा होने पर दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए. वहीं एक तरफ जहां बागेश्ववर बाबा के समर्थन में लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं दूसरी तरफ बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दावों को चुनौती देने वाले श्याम मानव ने पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट जाने की धमकी दी है, लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपनी बात पर अडिग हैं.


धीरेंद्र शास्त्री और बढ़ता विवाद
अंधविश्वास फैलाने के आरोपों को लेकर बढ़ते विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता में लगातार इजाफा हो रहा है. उनके विरोधियों और समर्थकों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है.उनपर चमत्कार के माध्यम से अंधविश्वास फैलान का आरोप है.वहीं कुछ मुस्लिम धर्मगुरु उनपर धर्मांतरण कराने और इस्लाम को कमजोर करने की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं.


नागपुर से शुरू हुआ विवाद
इन विवादों की शुरुआत महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित एक कथा के दौरान हुई. महाराष्ट्र की अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती दी थी. इस समिति ने धीरेंद्र शास्त्री से अपने दावों की पुष्टि के लिए कहा था. समिति के प्रमुख श्याम मानव ने कहा था कि अगर धीरेंद्र शास्त्री अपने दावों की पुष्टि कर देते हैं, तो वे उन्हें 30 लाख रुपये का इनाम देंगे. समिति ने बाबा पर जादू-टोना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. धीरेंद्र शास्त्री अपने दावों की पुष्टि किए बिना नागपुर से वापस लौट आए थे.


यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर में आज सामान्य से ज्यादा रहा तापमान, 4 दिन बाद फिर हो सकती है बारिश