Delhi Mayor Election: दिल्ली के मेयर चुनाव को लेकर तीसरी बार एमसीडी (MCD) सदन की आज यानी सोमवार को बैठक होने वाली है. इस बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, लेकिन मेयर चुनाव (MCD Mayor Election Today) से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रोटेम स्पीकर को एक चिट्ठी लिखी है. आप पार्षदों ने प्रोटेम स्पीकर सत्या शर्मा को ​लिखी चिट्ठी में उनसे अपील की है कि वो एलजी विनय सक्सेना द्वारा मनोनीत पार्षदों यानी एल्डरमैन काउंसलर्स को वोटिंग राइट ना दें. 


एमसीडी के प्रोटेम स्पीकर को यह चिट्ठी आदमी पार्टी के सभी 135 पार्षदों ने लिखी है. AAP पार्षदों ने पीठासीन अधिकारी को पत्र लिखकर कल होने वाले मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव में मनोनित पार्षदों को वोटिंग से प्रतिबंधित करने की मांग की है. आप के सभी 134 पार्षदों ने एमसीडी के पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा को लिखे अपने पत्र में महापौर और उप महौपौर के चुनाव में एल्डरमैन को मतदान से प्रतिबंधित करने की मांग की है. साथ ही इस बात की आशंका भी जताई है कि बीजेपी (BJP) की मंशा ठीक नहीं है. बीजेपी के नेता एमसीडी मेयर चुनाव में अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दे सकते हैं. 


2 दिन पहले शैली ओबेरॉय ने SC से याचिका ले ली थी वापस 


बता दें कि इससे पहले 6 और 24 जनवरी को हुई बैठक में हंगामे के चलते दिल्ली मेयर का चुनाव नहीं हो पाया था दिल्ली में नगर निगम का चुनाव 4 दिसंबर को समाप्त हुआ था. एमसीडी चुनाव के परिणाम 7 दिसंबर को घोषित हुए थे. मतदाताओं ने 15 साल बाद बीजेपी को एमसीडी की सत्ता से बेदखल करने का फैसला सुनाया था. आम आदमी पार्टी को 250 में से सबसे ज्यादा 134 सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन तकरीबन 2 महीने बीत जाने के बाद भी मेयर चुनाव नहीं हो पाए हैं. हाल ही में आप मेयर पद प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम में समयबद्ध तरीके से मेयर का चुनाव कराने को लेकर याचिका दाखिल की थी. दो दिन पहले उन्होंने मेयर चुनाव के लिए छह फरवरी की तारीख तय होने के बाद शीर्ष अदालत में दायर अपनी याचिका वापस ले ली थी.अब आज एमसीडी मेयर के चुनाव होने हैं.  


यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर में आज सामान्य से ज्यादा रहा तापमान, 4 दिन बाद फिर हो सकती है बारिश