Delhi fire News: पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके से गुरुवार को एक घर में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. आग लगने की सूचना मिलने के तत्काल बाद फायर टेंडर और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. मौके पर दोनों एजेंसियों के अफसर व कर्मचारी मौजूद हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आग पर घंटों बाद काबू पा लिया गया. 


भीषण आग की इस घटना में दो बच्चे, एक ​हिला समेंत चार लोगों की मौत अभी तक हुई है। जबकि आग में झुलसे पांच अन्य का उपचार अस्पताल में जारी है. मृतकों पहचान 30 साल के मनोज, 28 वर्षीय सुमन, सहित एक मेल दूसरा फीमेल बच्चे की रूप में हुई है. 


इस हादसे को लेकर एक स्थानीय निवासी शंकर लाल का कहना है, ''अंडरग्राउंड पार्किंग में खड़ी वाहनों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. कार में आग लगने के बाद बिल्डिंग में भी आग फैल गई. वहां कुछ बच्चे और वयस्क थे. ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग के साथ एक फैमिली रहती थी. 






रेजिडेंट शंकर लाल ने जताई इसकी आशंका


शंकरलाल के मुताबिक परिवार में पांच से छह लोग रह रहे थे. भवन 111 गज एरिया में ग्रांउंड फ्लोर के अलावे चार मंजिला मकान है. शंकर लाल का कहना है पार्किंग में रहने वाली फैमिली के बच्चे निकल नहीं पाए. बच्चों के मरने की आशंका है. कुछ घायल भी हुए हैं.


फायरकर्मियों-पुलिस ने नौ लोगों की बचाई जान


पूर्वी दिल्ली के चार मंजिला मकान में लगी भीषण आग को लेकर डीसीपी शाहदरा सुरेंद्र चौधरी का कहना है, "हमें सुबह लगभग 5 बजकर 30 मिनट पर गीता कॉलोनी पुलिस स्टेशन को एक घर में भीषण आग लगने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और पीसीआर वैन मौके पर पहुंचीं. 9 लोगों को बचाया गया और अस्पताल भेजा गया. 






चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले दिल्ली की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, DDA, MCD और NDMC में नई पोस्टिंग