दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने आने वाले साल की मुख्य परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. ये कैलेंडर वर्ष 2022 के लिए है और इसमें दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड के तहत होने वाली सभी बड़ी परीक्षाओं के संबंध में जानकारी दी गई है. डीएसएसएसबी कैलेंडर 2022 देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - dsssb.delhi.gov.in


परीक्षा तारीखें बहुत से रिक्रूटमेंट एग्जाम्स के लिए जारी की गई हैं जैसे जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनयिर, पीजीटी और लेक्चरर, टीजीटी, असिस्टेंट टीचर, लीगल असिस्टेंट, सेक्शन ऑफिसर, स्टाफ नर्स, एलडीसी, स्टेनोग्राफर आदि.


मुख्य परीक्षाओं के संबंध में पाएं जानकारी –


इस कैलेंडर की सहायता से कैंडिडेट्स न केवल ये जान सकते हैं कि कौन सी परीक्षा का आयोजन कब होगा बल्कि ये भी पता कर सकते हैं कि किस परीक्षा के लिए विज्ञापन कब तक प्रकाशित होगा. इससे वे परीक्षा शेड्यूल ट्रैक कर सकते हैं. एग्जाम कैलेंडर देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं साथ ही इस नोटिस को भी क्लिक कर सकते हैं.


इस समय संभावित है पीजीटी और टीजीटी परीक्षा –


एग्जाम कैलेंडर में दी जानकारी के अनुसार डीएसएसएसबी पीजीटी रिक्रूटमेंट 2022 की शुरुआत फरवरी 2022 के महीने में आधिकारिक नोटिस प्रकाशित होने के साथ होगी. इस पद के लिए परीक्षा अप्रैल 2022 के महीने में प्रस्तावित है. इसी प्रकार टीजीटी परीक्षा के लिए रिक्रूटमेंट ड्राइव मई 2022 के महीने में शुरू होगी और इसके लिए परीक्षा का आयोजन जुलाई 2022 के महीने में किया जा सकता है.


वेबसाइट देखते रहें –


कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि कैलेंडर देखने के साथ ही किसी भी परीक्षा के लेटेस्ट अपडेट को जानने के लिए समय-समय पर डीएसएसएसएबी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. ये परीक्षा तारीखें संभावित हैं जिनमें कई बार अपरिहार्य कारणों से बदलाव करना पड़ सकता है.


यह भी पढ़ें:


JKPSC Recruitment 2021: जम्मू एंड कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आज से शुरू होंगे आवेदन, ये है अंतिम तारीख 


CBSE Single Girl Child Scholarship 2021: सीबीएसई दे रहा है ‘सिंगल गर्ल चाइल्ड’ के लिए खास स्कॉलरशिप, यहां जानें आवेदन की शर्तें