Delhi School Close: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रोन के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसी पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने कई पाबंदियां लगा दी हैं. इसके साथ ही दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने भी सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है. 


दिल्ली के सभी स्कूल रहेंगे बंद 
शिक्षा निदेशालय द्वारा आदेश में कहा, "डीडीएमए के आदेश का पालन करते हुए सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, गैर-मान्यता प्राप्त, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली छावनी बोर्ड के स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे."हालांकि इस आदेश में कहा गया है कि सीबीएसई परीक्षाओं को लेकर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है. आदेश में कहा गया, "ऑनलाइन शिक्षण गतिविधियां, सीबीएसई रजिस्ट्रेशन और सीबीएसई एग्जाम और इससे जुड़ी एक्टिविटी जैसे प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और असाइनमेंट आदि 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए शेड्यूल के मुताबिक ही होंगी. 



JNU में भी लगा नाइट कर्फ्यू
वहीं ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए जेएनयू प्रशासन ने भी कल से नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. अब यहां भी रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक आने-जाने पर पाबंदियां रहेंगी. हालांकि यहां इमरजेंसी सर्विस के लिए यहां पर रोक नहीं लगाई जाएगी. 


शादी में इतने लोगों को मिलेगी इजाजत
नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब दिल्ली में शादी समारोह में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. वहीं इसी तरह अंतिम संस्कार में भी 20 ही लोगों को शामिल होने की अनुमित दी जाएगी. वहीं धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन यहां श्रद्धालुओं के आने पर पाबंदी लगाई जाएगी. 


ट्रांसपोर्ट को लेकर ये हैं नए नियम
वहीं कोविड केस बढ़ने के साथ ही ट्रांसपोर्ट को लेकर भी नए नियम बनाए हैं. नए नियमों के मुताबिक दिल्ली में टैक्सी, ऑटो, रिक्शा और ई-रिक्शा में दो ही लोगों को बैठने की इजाजत मिलेगी. इसके अलावा एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाली बसों में पचास फीसदी क्षमता के साथ ही यात्रियों को बैठने की अनुमति मिलेगी.  


ये भी पढ़ें


Omicron in Delhi: दिल्ली मेट्रो में अब इतने लोग ही कर सकेंगे सफर, जानिए क्या हैं नई गाइडलाइंस


Omicron in Delhi: दिल्ली में बजी खतरे की घंटी, अब तक ओमिक्रॉन के इतने मामले आए, केजरीवाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला