Delhi Weather Today:  दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में लोगों को ठंड से निजात नहीं मिल पा रही है. नए साल का आगाज हो चुका है लेकिन ठंड का सितम अब भी कम नहीं हो रहा है. 2 जनवरी को सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Temperature) 9 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. वही वायु प्रदूषण की अगर बात करें तो दिल्ली में वायु प्रदूषण भी एक खतरनाक स्थिति में है. जहां भारतीय मौसम विभाग (Weather Department) ने दिल्ली में पहले ही 3 जनवरी से 6 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली में आज भी कई इलाकों में कोहरा (FOG) छाया हुआ है. 


शीतलहर ने बिगाड़े हालात
नए साल के पहले दिन जहां दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.08 डिग्री सेल्सियस था. वही आज 2 जनवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. शीतलहर (Cold Wave) की ठंडी हवाओं से ठंड बढ़ती जा रही है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले दिनों में दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह और रात में घना से काफी घना कोहरा पड़ सकता है.  


पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से बढ़ रही है ठंड
उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने का एक बड़ा कारण पहाड़ों में बर्फबारी होना भी है. हिमाचल प्रदेश, कश्मीर समेत पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. पहाड़ों पर हो रही इसी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में हो रहा है. इसी वजह से उत्तर पश्चिमी भारत के राज्यों में घना कोहरा होता है. 2 से 4 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति रहेगी. इसके अलावा उत्‍तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में बारिश के साथ और भी बर्फबारी होने की संभावना है. IMD के अनुसार अगले 2-3 दिनों में मध्‍य भारत के साथ ही देश के अन्‍य राज्यों के तापमान में भी बदलाव के आसार दिखाई नहीं दे रहे है.


यह भी पढ़ें: New Delhi: दिल्ली के जीबी रोड पर सेक्स वर्कर्स, उनके परिवार के लिए खोला गया हेल्थ क्लीनिक, मिलेंगी ये सुविधाएं