G B Road: दिल्ली के ‘रेड लाइट एरिया’ जीबी रोड (G B Road) पर पहली बार यौनकर्मियों (sex workers) और उनके परिवारों की नियमित जांच और इलाज की सुविधा के लिए क्लीनिक (Clinic) खोला गया है. क्लीनिक का उद्घाटन रविवार को किया गया. यह क्लीनिक एक बंद पड़े स्कूल के एक हिस्से में शुरू किया गया है.


अनादर से लड़ने में मिलेगी मदद-  सेक्स वर्कर
यौनकर्मी शालिनी (बदला हुआ नाम) ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस सुविधा से उन्हें उस तरह के ‘‘अनादर’’ से लड़ने में मदद मिलेगी जिसका सामना वह शहर के अन्य हिस्सों के क्लीनिकों में जाकर करती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि डॉक्टर भी अलग तरह से व्यवहार करना शुरू कर देते हैं जब उन्हें पता चलता है कि हम यौनकर्मी हैं और यह क्लीनिक इस व्यवहार को बदलने में मदद कर सकता है क्योंकि यह सिर्फ हम जैसे लोगों के लिए है.’’


अस्पताल में यौनकर्मियों और उनके परिवार को मिलेगी चिकित्सा सुविधा
गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) सेवा भारती ने यौनकर्मियों और उनके परिवारों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए इस क्लीनिक की शुरुआत की है. इसमें सात डॉक्टर होंगे. सेवा भारती के दिल्ली प्रांत के महासचिव सुशील गुप्ता ने कहा, ‘‘हमने साल के पहले दिन समाज के शोषित तबके के लिए यह पहल की है.’’


जीबी रोड पर 1000 से अधिक सेक्स वर्कर्स
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र में इस तरह का पहला क्लिनिक है और इसका उद्देश्य सेक्स वर्कर्स के सम्मान को बनाए रखते हुए उनके स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को हल करना है. बता दें कि दिल्ली के गारस्टिन बास्टियन रोड को जीबी रोड कहा जाता है. यह रोड दिल्ली के अजमेरी गेट से लाहौरी गेट तक जाता है. यह एक रेड लाइट क्षेत्र है जिसमें कई सारे वेश्यालय हैं. अनुमान है कि इस क्षेत्र में  1000 से अधिक सेक्स वर्कर्स हैं.


यह भी पढ़ें:


Delhi Girl Dragged Case: खौफनाक! गाड़ी से बांधकर लड़की को 8 किमी तक घसीटा गया, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा समन