Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में मौसम (Delhi Weather) तेजी से बदलने लगा है. सुबह के समय अब लोगों को ठंड और गलन परेशान करने लगी हैं. तेज हवा चलने वजह से लोगों को अब ठंड से ठिठुरन का भी अहसास होने लगा है. जहां तक दिल्ली में वायु प्रदूषण (Delhi air Pollution) की बात है तो दिल्ली में अभी भी एक्यूआई (AQI) बेहद खराब है. कुछ इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में है.
प्रदूषण 11.5 गुना ज्यादा
वेबसाइट https://www.aqi.in/in के मुताबिक नई दिल्ली इलाके में PM2.5 का स्तर WHO के तय मानकों से 11.5 गुना अधिक दर्ज किया गया. दिल्ली के नरेला में वायु गुणवत्ता सूचकांक 465, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में 410, अलीपुर में एक्यूआई 400 और डीआईटी में 396 दर्ज किया गया.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को एक बार फिर एनसीआर में दिल्ली की हवा सर्वाधिक प्रदूषित रही. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 324 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब श्रेणी है. इसमें गुरुवार के मुकाबले चार सूचकांक की वृद्धि देखने को मिली है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद ग्रेटर नोएडा की हवा एनसीआर में सबसे ज्यादा प्रदूषित रही. सुबह से हल्की धुंध के साथ कोहरा छाया रहा.
तापमान में और कमी की संभावना
दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य एक डिग्री ज्यादा था. सुबह का न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन डबल डिजिट से कम यानी 9.4 डिग्री दर्ज किया गया. शनिवार को तापमान में और ज्यादा कमी की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 9 दिसंबर को न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री तक पहुंच सकता है. 22 नवंबर 2023 को दिल्ली का तापमान इस मौसम में सबसे कम यानी 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. उस दिन दिल्ली में सापेक्ष आर्द्रता सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर 76 प्रतिशत दर्ज की गई थी. भारत मौसम विभाग के मुताबिक 14 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री तक पहुंचने का पुर्वानुमान है.