Delhi Heat Red Alert: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में है. सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के नजफगढ़ में तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो 20 मई को देश में सबसे अधिक तापमान है. दिल्ली के अधिकांश इलाकों में सोमवार तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा, जिससे दैनिक जनजीवन प्रभावित हुआ और अधिकतर लोग घरों के अंदर ही रहे. 


भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि सोमवार को दिल्ली के कई स्थानों पर लू से लेकर प्रचंड गर्मी की चपेट में रही. दिल्ली के कई हिस्सों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के स्तर को भी पार कर गया. मौसम कार्यालय ने राष्ट्रीय राजधानी में ऊष्ण लहर से भीषण ऊष्ण लहर की स्थिति के कारण अगले पांच दिन के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है. भीषण गर्मी के बीच कुछ इलाकों को भी बादल छाने का भी पूर्वानुमान है. 


स्कूलों को 30 जून तक बंद रखने का आदेश


दिल्ली में भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने एक परिपत्र जारी कर सरकार ने उन स्कूलों को तत्काल प्रभाव से ऐसा करने का निर्देश दिया है कि सभी स्कूल 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रखें. जिन्होंने अभी ​तक स्कूल बंद नहीं किए हैं वे अपने स्कूलों को बंद कर दें. 


बिजली की मांग बढ़कर हुई  7572 मेगावाट


दिल्ली में, चिलचिलाती गर्मी में बिजली की मांग भी मई में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर, दिल्ली के आंकड़ों से पता चला है कि दोपहर 3:33 बजे बिजली की अधिकतम मांग 7,572 मेगावाट थी। यह मई में दिल्ली में अब तक की सबसे अधिक बिजली मांग थी। यह पिछले साल 22 अगस्त को दर्ज की गई अधिकतम बिजली मांग - 7,438 मेगावाट से भी अधिक है। 


मई 1998 में अधिकतम तापमान 48.4 डिग्री


राष्ट्रीय राजधानी के आयानगर में अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. मौसम केंद्र ने 28 मई 1988 को 47.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया था, जो 1967 और 2024 के बीच सबसे अधिक था. दिल्ली के बेस स्टेशन सफदरजंग ने 29 मई, 1944 को उच्चतम अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था जो मौसम स्टेशन में दर्ज उच्चतम तापमान था. सफदरजंग बेस स्टेशन में 1931 से रिकॉर्ड रखा हुआ है. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित पालम स्टेशन पर 26 मई 1998 को अधिकतम तापमान 48.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पालम के पास 1956 से पहले के रिकॉर्ड हैं. 


Manish Sisodia News: मनीष सिसोदिया के लिए मंगलवार को होगा 'शुभ'? जमानत पर आज आएगा फैसला