Delhi School Bomb Threat: देश की राजधानी दिल्ली के मथुरा रोड (Mathura Road) स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) को ई-मेल के जरिए बम की उड़ाने की धमकी मिली है. स्कूल प्रबंधन को यह धमकी ई-मेल के जरिए मिल है. बम की धमकी मिलने के बाद से स्कूल में हड़कंप की स्थिति है. डीपीएस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) भी हरकत में आ गई. दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है. दूसरी तरफ दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया है कि इस मामले की जांच जारी है. साथ ही फायरकर्मियों को भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है.


फिलहाल, दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया है कि डीपीएस को ई-मेल के जरिए मिली धमकी किसी की शरारत है. स्कूल में सभी छात्र सुरक्षित है और पैनिक की स्थिति नहीं है. स्कूल प्रशासन से सतर्क रहने को कहा गया है. मौके पर दिल्ली पुलिसकर्मी सहित फायर टेंडर भी मौजूद है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि डीपीएस स्कूल प्रबंधन ने आठ बजकर 10 मिनट पर 100 पर कॉल कर इसकी जानकारी पुलिस को दी है. बता दें कि कुछ दिनों पहले एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. 
 



छात्रों को सुरक्षित स्कूल से बाहर निकालने का काम जारी


ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से दिल्ली पब्लिक स्कूल मथुरा रोड के बाहर अफरातफरी का माहौल है. सुरक्षा के लिहाज से मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस के जवान छात्रों के अभिभावकों को स्कूल के अंदर नहीं जाने दे रहे हैं. ताजा अपडेट यह है कि कई सीनियर छात्र अब भी स्कूल में मौजूद हैं, लेकिन स्कूल के अंदर मौजूद सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं. इसके अलावा, मथुरा रोड पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हैं. पहले कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चों को बाहर निकाला जा रहा है. इसके बाद सीनियर बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला जाएगा. अभी छोटे बच्चों का स्कूल से बाहर निकाला जा रहा है. 


यह भी पढ़ें:  Delhi Mayor Election Live: दिल्ली मेयर का चुनाव आज, AAP प्रत्याशी शैली ओबेरॉय की होगी जीत या...?